Home टेक WhatsApp Low Light Video Calling Mode यूजर्स की बेरंग दुनिया में भरेगा...

WhatsApp Low Light Video Calling Mode यूजर्स की बेरंग दुनिया में भरेगा रंग, 10 फ़िल्टर्स और 10 बैकग्राउन्ड्स का ऐसे उठाएं लाभ

WhatsApp Low Light Video Calling Mode यूजर्स के वी़डियो कॉलिंग के अनुभव को दोगुना कर देगा।

0
WhatsApp
WhatsApp Low Light Video Calling Mode how to use

WhatsApplow-light Video Calling Mode: दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपना नए फीचर WhatsApp low-light Video Calling Mode को लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत अंधेरे में भी लाइट के साथ वीडियो कॉल का आनंद देना है। एंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूजर्स इसका लाभ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं वीडियो कॉल के दौरान यूजर बैकग्राउड बदल सकता है। यहां पर यूजर 10 फ़िल्टर्स और 10 बैकग्राउन्ड्स बदलकर अपनी वीडियो कॉल को रंगीन कर सकता है।

WhatsApplow-light Video Calling Mode यूजर्स की बदल देगा दुनिया

WhatsApp की ग्रुप कॉल में भी बैकग्राउंड बदला जा सकता है। इस फीचर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को इसे एक्टिवेट करना होगा। इस मोड के आने से यूजर Warm, Cool, Black , White, Light Leak, Dreamy, Prism Light, Fisheye, Vintage TV, Frosted Glass और Duo Tone जैसे फिल्टर्स लगा सकता है। इसके साथ ही Blur, Living Room, Office, Cafe, Pebbles, Foodie, Smush, Beach, Sunset, Celebration और Forest जैसे थीम वाले बैकग्राउंड लगा सकते हैं।

WhatsApplow-light Video Calling Mode को कैसे करें एक्टिव?

WhatsApp यूजर्स को इनका लाभ लेने के लिए अपने वाट्सऐप की सेटिंग में जाकर इसे एक्टिवेट करना होगा। आज हम आपको इसके स्टेप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। लेकिन उसके लिए आपको वॉटेसऐप कॉल करनी होगी। वीडियो कॉल करने का बाद इसे फुल स्क्रीन करें। इसके बाद साइड में एक बल्ब की तरह आइकन दिखेगा, जिस पर क्लिक करके आप अपने वाट्सऐप की लाइट बढ़ा सकते हैं। लो-लाइट मोड को इनेबल के बाद आप इसे बंद भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको बल्ब आइकन पर दो बार क्लिक करना होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version