WhatsApp Multi Account: दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला सोशल मीडिया ऐप वॉट्सऐप लगातार अपने नए फीचर्स पर काम कर रहा है। ऐसे में इस ऐप में जिस फीचर का इंतजार था, आखिरकार वह सामने आ ही गया है। कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। वॉट्सऐप ने मल्टी अकाउंट (WhatsApp Multi Account) खूबी को रोलआउट कर दिया है। इस फीचर की जानकारी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबार्ग ने खुद दी है।
WhatsApp Multi Account की डिटेल
मार्क जुकरबार्ग ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस नए फीचर से अब वॉट्सऐप पर एक साथ दो अकाउंट का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
मार्क जुकरबार्ग ने गुरुवार को अपनी आधिकारिक फेसबुक पोस्ट में बताया है कि वॉट्सऐप यूजर्स जल्द ही एक ही ऐप में दो अकाउंट चला पाएंगे। वॉट्सऐप के दो अकाउंट्स के बीच स्वीच कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि ये नया फीचर आने वाले कुछ हफ्तों में एंड्रॉइड यूजर्स को मिलने लगेगी।
WhatsApp Multi Account के लिए ये है जरूरी
कंपनी ने कहा, “अब आपको हर बार लॉग आउट करने, दो फोन ले जाने या गलत जगह से मैसेज आने की चिंता करने की जरूरत नहीं है।” कंपनी ने आगे कहा कि वॉट्सऐप का दूसरा अकाउंट बनाने के लिए एक दूसरे फोन नंबर और सिम कार्ड की जरूरत होगी। या फिर ऐसे फोन की जरूरत होगी, जो मल्टी सिम और ईसिम को एक्सेप्ट करता हो। इसे उपयोग करने के लिए आपको आसान सा प्रोसेस फॉलो करना होगा। नीचे जानें
2 वॉट्सऐप अकाउंट चलाने का आसान प्रोसेस
- सबसे पहले वॉट्सऐप की सेटिंग ओपन करें।
- इसके बाद अपने नाम के आगे वाले ऐरो पर टैप करें और अकाउंट ऐड को चुनें।
- अपना दूसरा फोन नंबर दर्ज करें और इसे एसएमएस या फिर फोन कॉल के जरिए वेरिफाई करें।
- इसके बाद आप अपने नाम के आगे लगे ऐरो पर टैप करके उस अकाउंट को सेलेक्ट करके दोनों खातों के बीच स्विच कर सकते हैं।
पासकी फीचर की शुरुआत
मालूम हो कि इससे पहले वॉट्सऐप ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पासकी फीचर की शुरुआत की थी। इस फीचर्स से यूजर्स की असुरक्षा और टू वे एसएमएस वेरिफिकेशन से छुटकारा मिलेगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।