Tuesday, December 24, 2024
HomeटेकWhatsApp: वॉट्सऐप के इन 5 फीचर्स को जरूर करें इस्तेमाल, सेफ्टी के...

WhatsApp: वॉट्सऐप के इन 5 फीचर्स को जरूर करें इस्तेमाल, सेफ्टी के साथ आसान हो जाएंगे कई सारे काम

Date:

Related stories

WhatsApp: मोबाइल फोन यूजर्स किसी को मैसेज, फोटो और वीडियो भेजने के लिए वॉट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं। वॉट्सऐप का उपयोग इतना आम हो गया है कि इसे अधिकतर लोग आसानी से चला लेते हैं। मेटा के तहत आने वाले इस वॉट्सऐप में लगातार नए-नए फीचर्स आते रहते हैं। आपने भी वॉट्सऐप में कई सारे फीचर्स का इस्तेमाल किया होगा, जो आपके कई सारे कामों को आसान बना देते हैं। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे वॉट्सऐप अपडेट (WhatsApp Update) के बारे में बता रहे हैं, जो आपके लिए जरूरी हो सकते हैं।

WhatsApp Voice Note Transcription Feature

वॉट्सऐप अपडेट (WhatsApp Update) के तहत यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म ने वॉयस नोट ट्रांसक्रिप्शन फीचर पेश कर दिया है। आपको बता दें कि इस फीचर के जरिए यूजर्स आसानी से किसी भी वॉयस मैसेज को ट्रांसक्रिप्शन की मदद से टेक्स्ट में बदल सकते हैं। इस फीचर से यूजर्स को फायदा होगा। अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं, जहां पर वॉयस मैसेज सुन पाना संभव नहीं है तो यह फीचर बहुत उपयोगी साबित होगा। आने वाले कुछ हफ्तों में यह फीचर हर वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर को मिल सकता है।

WhatsApp Meta AI Chatbot

वॉट्सऐप (WhatsApp) चलाते वक्त अगर कुछ खोजने की जरूरत पड़ जाती थी तो लोग ऐप से बाहर निकल जाते थे। मगर मेटा एआई चैटबॉट यूजर्स को ऐप छोड़ने की जरूरत को समाप्त कर देता है। चैटिंग एप के अंदर नीला गोला यूजर्स को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई की मदद से सर्च करने का विकल्प देता है। इस वॉट्सऐप अपडेट (WhatsApp Update) ने यूजर्स को काफी सुविधा दी है।

Silence Unknown Callers

कई बार देखा जाता है कि वॉट्सऐप (WhatsApp) चलाते वक्त किसी अनजान नंबर से वॉट्सऐप कॉल आ जाती है। ऐसे में लोग जरूरी काम छोड़कर उस कॉल को उठाते हैं। मगर काफी लोगों को अनजान लोगों की कॉल आती हैं। यूजर्स की इस परेशानी को समझते हुए वॉट्सऐप ने साइलेंस अननॉन कॉलर्स फीचर दिया। ऐसे में जब से यह वॉट्सऐप अपडेट (WhatsApp Update) आया है, लोगों को काफी राहत मिली है।

Protect IP Address in Calls

डिजिटम स्कैम के दौर में अपनी लोकेशन को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। ऐसा न होने पर कोई भी आपको वॉट्सऐप (WhatsApp) कॉल करके ट्रैक कर लेगा। ऐसे में प्रोटेक्ट आईपी एड्रेस इन कॉल्स वॉट्सऐप अपडेट (WhatsApp Update) के जरिए यूजर्स को लाभ मिला है। इस फीचर के माध्यम से अब यूजर्स की सेफ्टी में इजाफा हुआ है।

Lock Chats Feature

वॉट्सऐप में अधिकतर लोग प्राइवेसी चाहते हैं। ऐसे में यूजर्स के मैसेज कोई नहीं पढ़ पाए, इसके लिए प्लेटफॉर्म पर वॉट्सऐप लॉक चैट्स फीचर मिलता है। वॉट्सऐप में इसे सेट करने के बाद आपकी चैट पूरी तरह से सेफ हो जाती है। ऐसे में यह वॉट्सऐप अपडेट (WhatsApp Update) हर यूजर के लिए बेहद खास हो जाता है।

वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म से होगा फायदा

वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म थोड़े-थोड़े अंतराल पर यूजर्स की सेफ्टी को बेहतर बनाने के लिए नए अपडेट लाता रहता है। अगर आप ऊपर बताए गए वॉट्सऐप अपडेट (WhatsApp Update) को सही तरीके से सेट कर लेंगे तो चैटिंग एप का एक्सपीरियंस बेहतर हो जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories