WhatsApp Pay: डिजिटल पेमेंट का चलन तेजी से बढ़ा है। यही वजह है आजकल ढेरों ऐसे ऐप आ चुके हैं। जो यूपीआई के जरिये लेन-देन स्वीकार करते हैं। वहीं छोटी दुकान से लेकर बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल तक में इससे पेमेंट लेने की सुविधा मिल जाती है। अब हाल ही में व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए काम की खबर आई है।दरअसल, व्हाट्सऐप ने रेजरपे और PayU के साथ मिलकर पेमेंट को आसान करने के लिए हाथ मिलाया है। जिससे अब यूजर्स को व्हाट्सऐप के जरिये ही क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने की सुविधा मिलेगी। चलिए इस पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।
फायदेमंद होगी WhatsApp की नई सर्विस
कहा जा रहा है व्हाट्सऐप जल्द ही यूजर्स के लिए इस खास सुविधा को रोलआउट कर सकता है। इस सुविधा की वजह उपभोक्ता किसी भी चीज का पेमेंट क्रेडिट कार्ड की मदद से व्हाट्सऐप पर ही कर पाएंगे। इसमें यूजर्स को ट्रैन की टिकट बुक करने से लेकर खाना ऑर्डर करने तक की सुविधा दी जाएगी।
रेजरपे और PayU के साथ हुई साझेदारी
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप ने रेजरपे और PayU के साथ हाथ मिलाया है। इसके बाद ग्राहकों के लिए शॉपिंग करना आसान हो जाएगा। बता दें, वर्तमान समय में इस प्लेटफॉर्म के तकरीबन 50 करोड़ यूजर्स हैं।
मेटा ने ब्लॉग पोस्ट में दी जानकारी
हाल ही में मेटा के द्वारा एक ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी गई है कि अब भारत में व्हाट्सऐप के जरिये शॉपिंग करने की सुविधा उपलब्ध होगी। हम तेजी से इस फीचर पर काम कर रहे हैं और जल्द ही इसे पेश कर दिया जाएगा। कहा गया भारत में युजर्स की संख्या को देखते हुए हम इस फीचर को लाने का प्लान कर रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।