WhatsApp Secret code: दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जानें वाला WhatsApp आज आम हो या खास सभी के लिए एक महत्वपूर्ण ऐप बन चुका है। वीडियो से लेकर फोटो तक तमाम तरह की चीजें WhatsApp झट से शेयर कर देता है। अपने अनगिनत फायदों के लिए WhatsApp एक बड़ी पहचान बना चुका है। लोग इसका इस्तेमाल पर्सन और प्रोफशनल दोनों ही तरह से करते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से WhatsApp लोगों की प्राइवेसी के लिए काफी बड़ी चुनौती बना हुआ है। एस मैसेजिंग ऐप में यूजर्स अपनी कई तरह की पर्सनल चीजें रखते हैं। अगर ये गलती से भी किसी के हाथ लग जाए तो किसी के बारे में बड़ी ही आसानी से जाना जा सकता है। आपने अकसर लोगों की WhatsApp चैट को वायरल होते हुए देखा होगा। इस तरह की समस्या का अब कंपनी ने तोड़ निकाल लिया है।
WhatsApp Secret code फीचर लेकर आ रहा WhatsApp
कंपनी बहुत जल्द WhatsApp Secret code नाम का फीचर ले कर आ रही है, जिससे किसी की भी पर्सन चैट को सीक्रेट कोड के द्वारा लॉक या फिर हाइड किया किया जा सकेगा। इस फीचर के आने से लोगों को किसी भी तरह की प्राइवेसी से कोई खिलवाड़ नहीं होगा। प्राइवेट चैट को हाइड करने के लिए WhatsApp इस Secret code के फीचर को ला रहा है। खबरों की मान तो कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है।
Wabetainfo की रिपोर्ट में हुआ दावा
Wabetainfo की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, WhatsApp beta for Android 2.23.24.20 अपडेट के जरिए इस फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फीचर को लेकर एक स्क्रीन शॉट भी कंपनी की तरफ से शेयर किया गया है। जिसमें चैट के हाइड किए जाने को देखा जा सकता है।खबरों की मानें तो इसका फायदा उठाने के लिए वॉट्सऐप की सेटिंग में जाना होगा। यहां पर यूजर को Hide Locked Chats और Secret code के दो फीचर मिलेंगे। जिसका इस्तेमाल करके किसी की भी चैट को छिपाया जा सकता है या फिर गुप्त कोड के जरिए लॉक किया जा सकता बहै। ये फीचर यूजर्स की प्राइवेसी पर काम करेगा। फिलहाल कंपनी ने अभी तक इसके रोल आउट होने की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।