WhatsApp: मेटा का फेमस चैटिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) पर लगातार नए-नए फीचर्स आते रहते हैं। एंड्रॉयड और आईफोन दोनों ही यूजर्स को नए अपडेट का फायदा मिलता है। वॉट्सऐप पर आने वाले समय में कई सारे जानदार फीचर्स मिलेंगे। ऐसे में इनके इस्तेमाल से यूजर्स को चैटिंग में काफी सुविधा मिलेगी। वॉट्सऐप ने इस साल मेटा एआई और चैट फिल्टर समेत कई सारे अपडेट रोलआउट किए हैं।
WhatsApp में मिलेगा Typing Indicators फीचर
वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स में टाइपिंग इंडीकेटर्स का नाम भी आता है। इस फीचर में यूजर्स को वास्तविक समय में साफ-सुथरी संचार की सुविधा मिलेगी। नए टाइपिंग इंडीकेटर्स फीचर में यूजर्स को पुरानी नोटिफिकेशन के बजाय विजुअली डिस्प्ले की सुविधा मिलेगी। यूजर्स टाइपिंग के दौरान स्क्रीन पर सामने वाली फोटो देख पाएंगे। इस फीचर का फायदा ग्रुप चैट में सबसे ज्यादा होगा।
Draft Messages फीचर से WhatsApp यूजर्स को होगा लाभ
चैटिंग ऐप पर ड्राफ्ट मैसेज नाम का फीचर भी आने वाला है। इस फीचर में यूजर्स किसी भी ड्राफ्ट मैसेज को ड्राफ्ट लेबल के साथ सेफ कर पाएंगे। अगर कोई मैसेज अधूरा रह गया हो या फिर किसी लंबे मैसेज को बाद में पूरा करना होगा। इस फीचर के जरिए मौजूदा चैट में भी फायदा होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फीचर को आने वाले समय में लॉन्च किया जा सकता है।
WhatsApp में आएगा Voice Note Transcription फीचर
वॉट्सऐप यूजर्स Voice Note Transcription फीचर का लंबे समय से वेट कर रहे हैं। इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी भी वॉयस मैसेज को सुनने के बजाय उसे पढ़ सकेंगे। इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी शोर वाली जगह पर आसानी से वॉयस मैसेज को पढ़ पाएंगे। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस फीचर में सभी मैसेज एंड टू एंड एक्रिप्टिड होंगे। ऐसे में यूजर्स को प्राइवेसी की कोई चिंता नहीं होगी। वॉट्सऐप ने अभी तक यह नहीं बताया है कि इसमें एआई का इस्तेमाल होगा या नही। इस फीचर को आने वाले कुछ हफ्तों में सभी के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
कब मिलेगा इन फीचर्स का लाभ?
मेटा के अधीन काम करने वाला वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को समय-समय पर नए अपडेट डेटा रहता है। ऊपर बताए गए सभी फीचर्स फिलहाल टेस्टिंग लेवल पर हैं। ऐसे में इन फीचर्स को कब तक सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा, इस बारे में कुछ भी पुष्टि नहीं है। हालांकि, इन फीचर्स का सबसे पहले फायदा बीटा टेस्टर्स को मिल सकता है। मगर फिलहाल इसकी भी कोई सूचना नहीं है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।