Monday, December 23, 2024
Homeटेकप्रोफेशनल फोटो के लिए कौन सा फोन है ज्यादा बेस्ट Samsung Galaxy...

प्रोफेशनल फोटो के लिए कौन सा फोन है ज्यादा बेस्ट Samsung Galaxy S24 Ultra या Apple iPhone 16 Plus? खरीदने से पहले जानें

Date:

Related stories

Samsung Galaxy S24 Ultra vs Apple iPhone 16 Plus:जब भी किसी अच्छे कैमरे वाले फोन की बात होती है तो उसमें Samsung और Apple कंपनी का नाम जरुर आता है। ये दोनों ही टेक कंपनियां हर साल एक से बढ़कर एक सीरिज को पेश करती हैं, जिसमें कैमरे से लेकर बैटरी और प्रोसेसर जैसे तमाम फीचर हर बार अपग्रेट होकर आते हैं। ऐसे में अगर आप किसी प्रोफेशनल कैमरे वाले फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो एक बार एप्पल – सैमसंग के Samsung Galaxy S24 Ultra और Apple iPhone 16 Plus फोन के कैमरों को जरुर चेक कर लें। सैमसंग का ये अब तक का सबसे महंगा और हाईटेक फोन है। वहीं, 16 Plus को अभी हालहि में कंपनी ने 16 सीरीज के साथ पेश किया है।दोनों ही फोन महंगे और प्रीमियम हैं। इनमें से कोई भी फोन खरीदने से पहले इनके अंतरों को जरुर जान लें। ये दोनों ही फोन Artificial intelligence (AI) के साथ आने वाले फोन हैं।

Samsung Galaxy S24 Ultra फोन का कैमरा

सैमसंग के इस फोन में 200MP, 50MP , 12MP , 10MP और 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस कैमरे में AI मिलता है। ये कैमरा रात और अंधेरे में भी पिन-शार्प रिज़ॉल्यूशन वाली फोटो को क्लिक करता है। इसके कैमरों में 2x, 3x, 5x और 10x ऑप्टिकल ज़ूम मिलता है। ये कैमरा गैलेक्सी एस सीरीज़ के सभी मॉडल से बेस्ट है। प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए ये एकदम बेस्ट है।

Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy S24 Ultra Price 1,29,999 रुपए से लेकर 1,39,999 रुपए तक है। ये 12GB रैम के साथ 256GB, 512GB और 1TB की स्टोरेज में उपलब्ध है।

फीचरSamsung Galaxy S24 Ultra
डिस्प्ले6.8 inch Quad HD+ डिस्प्ले से लैस है।
कैमरा200MP, 50MP , 12MP , 10MP , 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर चलता है।
बैटरी5000 mAh Battery दी गई है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
स्टोरेज12GB रैम के साथ 256GB , 12GB /512GB, 1TB स्टोरेज मिलती है।

iPhone 16 Plus का कैमरा

iPhone 16 Plus फोन iPhone 16 Series का है। ये फोन 48MP मैन कैमरे के साथ आता है। इसमें 12MP ultrawide के साथ 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। iPhone 16 Plus फोन iPhone 16 Series का है। ये फोन 48MP मैन कैमरे के साथ आता है। इसमें 12MP ultrawide के साथ 12MP का फ्रंट कैमरे के साथ 2x optical-quality Telephoto option मिलता है।

iPhone 16 Plus की कीमत और फीचर्स

इस फोन की कीमत 84,900 हजार से लेकर 99,900 हजार के आस-पास है। ये फोन 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज में उपलब्ध है।

फीचरiPhone 16 Plus
डिस्प्ले6.7 inch Super Retina XDR डिस्प्ले मिलती है।
कैमरा48MP , 12MP ,12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
प्रोसेसरA18 Chip, 6 Core Processor दिया गया है।
सिमDual Sim(Nano + eSIM)दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टमiOS 18 पर ऑपरेट करता है।

किस फोन में मिल रहा अच्छा कैमरा

Samsung Galaxy S24 Ultra और Apple iPhone 16 Plus दोनों ही फोन इसी साल लॉन्च हुए हैं। इनके कैमरे की बात करें तो Galaxy S24 Ultra फोन में आईफोन से बेहतर कैमरा है। लेकिन ध्यान रहे दोनों की कीमत में भी काफी फर्क है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories