Home टेक Google Pixel 7a और Pixel 7 में से चार्जिंग और डिस्प्ले में...

Google Pixel 7a और Pixel 7 में से चार्जिंग और डिस्प्ले में कौन सा फोन है ज्यादा दमदार, यहां देखें बड़े अंतर

0

Google Pixel 7a vs Pixel 7: अगर आप खरीदना चाह रहे हैं कोई बेहतर Android स्मार्टफोन, तो हम इस आर्टिकल में Google Pixel 7a और Pixel 7 फोन के बीच कंपैरिजन करने वाले हैं। आपको बता दें कि Google Pixel 7a हैंडसेट हाल ही में लॉन्च किया गया है। इन दोनें फोन के फीचर्स में भी कोई ज्यादा फर्क नहीं है, बस थोड़ा-बहुत ही फर्क देखने को मिलता है। परफॉर्मेंस के लिए दोनों ही हैंडसेट को एक ही जैसे चिपसेट से लैस किया गया है। Pixel 7a में 18W की वायर्ड चार्जिंग औरप 4385mAh की बैटरी दी गई है, जबकि Pixel 7 में 20W वायर्ड चार्जिंग और 4355mAh की बैटरी के साथ आता है। वहीं बात करें डिस्प्ले की तो Pixel 7a में 6.1 इंच की 90Hz वाली FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जबकि Pixel 7 में 6.3 इंच की FHD रेसोल्यूशन को सपोर्ट करने वाली 90Hz की डिस्प्ले आती है। तो आइए दोनों फोन के बीच फुल कंपैरिजन देखिए।

ये भी पढ़ें: खरीदने से पहले Google Pixel Fold और Samsung Galaxy Z Fold 4 फोल्डेबल फोन्स के ये बड़े अंतर जरुर जान लें

Google Pixel 7a और Pixel 7 के स्पेसिफिकेशन

SmartphoneGoogle Pixel 7aGoogle Pixel 7
DISPLAY6.1 inches OLED, HDR, 90Hz6.3 inches AMOLED, 90Hz, HDR10+, 1000 nits (HBM), 1400 nits (peak)
ChipsetGoogle Tensor G2 (5 nm)Google Tensor G2 (5 nm)
OSAndroid 13Android 13
MAIN CAMERA64 MP, f/1.9, 26mm (wide)
13 MP, f/2.2, 120˚ (ultrawide)
50 MP, f/1.9, 25mm (wide)
12 MP, f/2.2, 114˚ (ultrawide)
SELFIE CAMERA13 MP, f/2.2, 20mm (ultrawide)10.8 MP, f/2.2, 21mm (ultrawide)
BATTERY4385 mAh, non-removableLi-Ion 4355 mAh, non-removable
ChargingWired 18W, PD3.020W wired, PD3.0, 50% in 30 min (advertised)
20W wireless
Reverse wireless
NETWORKGSM / HSPA / LTE / 5GGSM / CDMA / HSPA / EVDO / LTE / 5G

Google Pixel 7a और Pixel 7 की कीमत

Google Pixel 7a स्मार्टफोन की Flipkart पर कीमत 43999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है, तो वहीं Google Pixel 7 Flipkart पर 56999 रुपये में मिल रहा है। इसका मतलब है कि इन दोनों फोन के बीच 13000 रुपये का अंतर देखने को मिलता है। दोनों हैंडसेट पर क्रमश: 34000 रुपये और 33000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। वहीं Google Pixel 7a स्मार्टफोन को HDFC बैंक के Credit और  Debit Card से खरीदने पर 4000 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है। ऐसे ही Google Pixel 7 की पेमेंट HDFC बैंक के Credit से EMI ट्रांजेक्शन करने पर आपको 4000 रुपये का ऑफ मिल जाएगा।  

ये भी पढ़ें: Employees Overtime: कर्मचारियों की आयी मौज! अब ओवरटाइम का मिलेगा दोगुना पैसा, यहां की सरकार ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

Exit mobile version