Home टेक iphone 14 pro और google pixel 7 pro में से कौन सा...

iphone 14 pro और google pixel 7 pro में से कौन सा फोन है ज्यादा स्मार्ट, खरीदने से पहले इन बड़े अंतरों को जरूर जान लें

0

iphone 14 pro vs google pixel 7 pro: अगर आपको कोई अच्छी परफोर्मेंस वाला प्रिमियम स्मार्टफोन खरीदना है तो हम आज ऐसे दो डिवाइसे के बीच कंपेरिजन करने वाले हैं जिसमें कि एक Android बेस्ड है तो वहीं दूसरा IOS बेस्ड है। ऐसे में आप IOS के नाम से तो समझ ही गए होंगे। इसमें पहले स्मार्टफोन का नाम iphone 14 pro है और दूसरा google pixel 7 pro स्मार्टफोन है। तो देखते हैं कि हैं इन दोनों के बीच सभी स्पेसिफिकेशन और किस कारण इन दोनों फोन में से कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट है।

ये भी पढ़ें: पहली बार थोक के भाव बिक रहा REDMI को दिन में तारे दिखाने वाला VIVO V27 PRO स्मार्टफोन! यहां से खरीदें

iphone 14 pro vs google pixel 7 pro Specification

Specification

iphone 14 pro

google pixel 7 pro

Processor Apple A16 Bionic (4 nm) Google Tensor G2 (5 nm)
OS iOS 16, upgradable to iOS 16.3 Android 13
Display 6.1 inches LTPO Super Retina XDR OLED, 120Hz, HDR10 6.7 inches LTPO AMOLED, 120Hz, HDR10+
MAIN CAMERA Triple 48 MP, f/1.8, 24mm (wide)
12 MP, f/2.8, 77mm (telephoto)
12 MP, f/2.2, 13mm, 120˚ (ultrawide)
50 MP, f/1.9, 25mm (wide)
48 MP, f/3.5, 120mm (telephoto)
12 MP, f/2.2, 126˚ (ultrawide)
SELFIE CAMERA Single 12 MP, f/1.9, 23mm (wide) 10.8 MP, f/2.2, 21mm (ultrawide)
BATTERY Li-Ion 3200 mAh, non-removable (12.38 Wh) Li-Ion 5000 mAh, non-removable
Charging Wired, PD2.0, 50% in 30 min (advertised)
15W wireless (MagSafe)
7.5W wireless (Qi)
23W wired, PD3.0, 50% in 30 min (advertised)
23W wireless
Reverse wireless

 

iphone 14 pro और google pixel 7 pro स्मार्टफोन की कीमत

iphone 14 pro

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन आईफोन 14 प्रो स्मार्टफोन को पर थोड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिवाइस को चार अलग-अलग 128,256,512 और 1TB स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इस फोन के इन सभी वेरिएंट्स पर 3 से लेकर 5 फीसदी तक का ऑफ मिल रहा है। इसके साथ ही डिवाइस पर 20000 रुपये का एकस्चेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

google pixel 7 pro

वहीं बात करें गूगल पिक्सल 7 प्रो स्मार्टफओन की तो अमेजन पर इसका 12 GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट 73650 रुपय की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है और यह कीमत मिल रही 18 फीसदी छूट के बाद है। इसकी असल कीमत 89999 रुपये है, वहीं फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन की कीमत थोड़ी ज्यादा है। इस स्मार्टफोन पर कई तरह के ऑफर भी दिए जा रहे हैं जिनकी ज्यादा जानकारी के लिए अमेजन वेबसाइट पर जाकर देखें।

ये भी पढ़ें: 30000 रुपए सस्ता मिल रहा XIAOMI 13 PRO स्मार्टफोन, पहली सेल में लूट सको तो लूट लो

Exit mobile version