Home टेक Oppo Find N2 Flip और Samsung Galaxy Z Flip4 स्मार्टफोन में किसमें...

Oppo Find N2 Flip और Samsung Galaxy Z Flip4 स्मार्टफोन में किसमें हैं सबसे अच्छे फीचर्स, एक क्लिक में जानिए दोनों फोन्स के बड़े अंतर

0

Oppo Find N2 Flip vs Samsung Galaxy Z Flip4: हाल ही में ओप्पो ने अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Find N2 Flip को लॉन्च कर दिया है, हालांकि ये स्मार्टफोन चीन में पिछले साल ही लांच कर दिया गया था। अभी तक सिर्फ सैमसंग का ही फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध था, लेकिन ओप्पो ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च कर सैमसंग की धड़कनें बढ़ा दी हैं। ऐसे में आज हम सैमसंग के फोल्डेबल Samsung Galaxy Z Flip4 और Oppo Find N2 Flip फोन के बीच कंपैरिजन करने वाले हैं। तो देखते हैं दोनों स्मार्ट फोन की खासियत।

ये भी पढ़ें: बस कुछ ही घंटो बाद लॉन्च हो जाएगा Oppo Find N2 Flip स्मार्टफोन, मिल सकते हैं ये खास फीचर्स

Oppo Find N2 Flip और Samsung Galaxy Z Flip4 के स्पेसिफिकेशन

ओप्पो के फोल्डेबल फोन में 3.26 इंच की छोटी डिस्प्ले बैक साइड में और 6.8 इंच की मेन डिस्प्ले दी गई है जबकि गैलेक्सी के फोल्डेबल स्मार्टफोन में आपको 1.9 इंच की रियर डिस्प्ले और 6.7 इंच का मैन डिस्पले पेनल देखने को मिलता है। ओप्पो के फोन में 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4200Mah की बैटरी आती है। वहीं सैमसंग के फोन में 3700Mah की बैटरी दी गई है जो 25 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ओप्पो में Mediatek 9000+ और सैमसंग में Qualcomm 8Gen+ 1 चिपसैट दिया गया है।

Specification Oppo Find N2 Flip Samsung Galaxy Z Flip4
Processor Mediatek Dimensity 9000+ (4 nm) Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 (4 nm)
OS Android 13, ColorOS 13 Android 12, upgradable to Android 13, One UI 5.1
DISPLAY 6.8 inches Foldable LTPO AMOLED, 120Hz, HDR10+, 1200 nits (HBM), 1600 nits (peak)
3.26 inches AMOLED
6.7 inches Foldable Dynamic AMOLED 2X, 120Hz, HDR10+, 1200 nits (peak)
1.9 inches Super AMOLED
Storage 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 16GB RAM
UFS 3.1
128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 512GB 8GB RAM
UFS 3.1
Main Camera Dual 50 MP, f/1.8, 23mm (wide)
8 MP, f/2.2, 112˚, (ultrawide)
Dual 12 MP, f/1.8, 24mm (wide)
12 MP, f/2.2, 123˚ (ultrawide)
Selfie Camera 32 MP, f/2.4, 22mm (wide) 10 MP, f/2.4, 26mm (wide)
BATTERY Li-Po 4300 mAh, non-removable, USB Type-C 2.0 Li-Po 3700 mAh, non-removable
Charging 44W wired, 50% in 23 min (advertised)
Reverse wired
25W wired, 50% in 30 min (advertised)
15W wireless
4.5W reverse wireless
Network GSM / CDMA / HSPA / LTE / 5G GSM / CDMA / HSPA / EVDO / LTE / 5G

Oppo Find N2 Flip और Samsung Galaxy Z Flip4 की कीमत

कंपनी ने Oppo Find N2 Flip फोल्डेबल फोन को 849 पाउंड यानी करीब 85000 भारतीय रुपए में इसे लॉन्च किया है। वहीं Samsung Galaxy Z Flip4 फोल्डेबल स्मार्टफोन 89999 रुपये की शुरूआती कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: OLA जल्द ही इकोनॉमिकल ELECTRIC BIKES लॉन्च कर भारतीय बाजार में मचाएगी धूम, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version