Blinkit Service Unavailable: पिछले 3 दिनों से खाना डिलीवर करने वाली कंपनी Zomato के मालिकाना हक वाली Blinkit (ब्लिंकिट) के डिलीवरी पार्टनर हड़ताल पर है और हड़ताल करने का कारण कंपनी के द्वारा हाल ही में बदला गया पेमेंट स्ट्रक्चर है। इस वजह से सारे पार्टनर विरोध कर रहे हैं। बता दें कि Blinkit ने पेमेंट स्ट्रक्चर में बदलाव करने के बाद अब इन पार्टनर को हर डिलीवरी पर न्यूनतम शुल्क 15 रुपये दिया जाएगा और ये शुल्क पहले 25 रुपये दिया जाता था।
ये भी पढ़ें: Redmi Note 12 5G और Realme 10 Pro में से किसके कैमरे में ज्यादा दम, यहां देखें पूरी डीटेल्स
ग्राहकों को हो रही है परेशानी
डिलीवरी पार्टनर के द्वारा कि गई इस हड़ताल के कारण Blinkit से चीजें मंगाने वाले ग्राहकों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पिछले कुछ दिनों से Blinkit पर लोगों के ऑर्डर बुक नहीं किए जा रहे हैं और जब लोग Blinkit ऐप को खोलते हैं तो इस एक नोट दिखाई देता है। इस नोट में लिख कर आता है कि “अधिक मांग के कारण, अस्थायी रूप से अनुपलब्ध।”
कपिल मिश्रा ने की है मांग
इस मामले को लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर Blinkit के मैनेजमेंट की आलोचना की है। कपिल मिश्रा ने कंपनी पर कर्मचारियों के साथ अन्याय करने को लेकर सवाल खड़ा किया है और उन्होंने कहा है कि पुराने पेमेंट स्ट्रक्चर को वापल लाया जाना चाहिए। इस हड़ताल के कारण दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में कंपनी के लगभग 100 से ज्यादा डार्क स्टोर बंद पड़े हुए हैं।
Blinkit के कुछ कर्मचारी आज मिलने आये
Blinkit अपने कर्मचारियों के साथ जो अन्याय कर रहा है वो ग़ैर क़ानूनी है
@letsblinkit मैनेजमेंट लाखों परिवारों की ज़िंदगी से खेल रहा है
ब्लिंकिट मैनेजमेंट को तुरंत पुराना पेमेंट लागू करना ही होगा
₹ 25 प्रति डिलीवरी से घटाकर ₹ 10-15…
— Kapil Mishra (Modi Ka Pariwar) (@KapilMishra_IND) April 14, 2023
10 मिनट में पहुँचता जाता है सामान
Zomato ने Blinkit को पिछले साल 550 मिलियन डॉलर में खरीदा था। इसे पहले Groffers (ग्रोफर्स) के नाम से जाना जाता था और यह कंपनी ऐप के जरिए लोगों तक कुछ ही मिनटों में सामान पहुंचाती है। कंपनी लोगों के द्वारा मंगाए गए किराने के सामान से लेकर फल और सब्जियों की डिलीवरी को 10 मिनट के अंदर कर देती है।
ये भी पढ़ें: Flipkart Summer Saver Days Sale 2023: iPhone से लेकर Google के इन धाकड़ स्मार्टफोन्स पर मिल रही तगड़ी छूट