Home टेक Realme 14 Pro Series में क्यों Shah Rukh Khan को करना पड़...

Realme 14 Pro Series में क्यों Shah Rukh Khan को करना पड़ गया डबल रोल? Smartphone खरीदने का प्लान है तो फटाफट जानें

Realme 14 Pro Series की लॉन्चिग से पहले Shah Rukh Khan का एक नया विज्ञापन सामने आया है। इसमें एक्टर फोन की खूबियों को डबल रोल के जरिए दिखा रहे हैं।

0
Realme 14 Pro
Realme 14 Pro

Realme 14 Pro: चीन की जानी-मानी कंपनी रियलमी (Realme ) बहुत जल्द अपनी Realme 14 Pro Series को पेश करने जा रही है। खबरों की मानें तो 3 मॉडल के साथ आने वाली ये सीरीज जनवरी के महीने में दस्तक दे सकती है। इस बीच कंपनी फोन के प्रमोशन में लगातार लगी हुई है। इस सीरीज के ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) है। कंपनी की तरफ से आज ही एक्स (X) पर इस सीरीज का एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा गया है कि, ” अपने अनोखे और बोल्ड डिज़ाइन के साथ, यह सिर्फ़ एक डिवाइस नहीं है; यह एक मास्टरपीस है। यह वाकई एक तरह का अनोखा फ़ोन है।” इस वीडियो में एक्टर डबल रोल में नजर आ रहे हैं और एक-एक करके फोन की खूबियों के बारे में बता रहे हैं।

Realme 14 Pro Series की इस खूबी को Shah Rukh Khan ने डबल रोल के जरिए दिखाया

इस फोन में एक खासियत दी गई है, ये ठंड के संपर्क में आते ही तुरंत कलर बदल लेता है। यही वजह है कि, ये World’s First Cold-sensitive Color changing design के साथ आ रहा है।

इस खासियत को ही शाहरुख खान अपने इस विज्ञापन में दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। जैसे ही ये फोन ठंडे पानी या फिर ठंड के संपर्क में आता है तो तुरंत अपना रंग बदल जाता है। एक फोन के दो रंग काफी आकर्षित करने वाले हैं। इतना ही नहीं Realme 14 Pro Series में IP69 की सेफ्टी रेटिंग भी दी गई है जो कि, इसे पानी में भीगने के कारण खराब होने से रोकेगी। इस विज्ञापन में एक्टर ने इन खूबियों को बखूबी दिखाया है। कलर बदल लेना ही इसकी सबसे बड़ी खूबी है और अपने नए वीडियो में एक्टर यही दिखा रहे हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी रियलमी ने अपने स्मार्ट फोन की खास क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के लिए 100 करोड़ का इनवेस्ट करने का एलान किया है। Realme 14 Pro series तीन मॉडल के साथ पेश होने जा रही है। इसमें ग्राहकों को Realme 14 , Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ जैसे तीन मॉडल मिलेंगे।

Realme 14 Pro Series के संभावित फीचर्स

फीचर Realme 14 Pro Series
प्रोसेसरSnapdragon 7s Gen 3 का प्रोसेसर मिल सकता है।
चार्जर80W का फास्ट चार्जर मिल सकता है।
डिस्प्ले6.74 इंच की OLED screen मिल सकती है।
बैटरी5,500mAh की बैटरी मिल सकती है।
कैमरा 50 MP , 13 MP , 2 MP कैमरे के साथ आ सकता है। इसमें Periscope Telephoto Lens मिल सकता है।

Realme 14 Pro Series में AI दिया जा सकता है। इसकी मदद से फोटो को क्लियर किया जा सकता है और अन्य काम भी किए जा सकते हैं। फिलहाल कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत और आधिकारिक फीचर्स की ज्यादा जानकरी को रिवील नहीं किया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version