Thursday, December 19, 2024
HomeटेकiPhone 16 Series क्यों है सबसे हाईटेक? यहां जानें कीमत से लेकर...

iPhone 16 Series क्यों है सबसे हाईटेक? यहां जानें कीमत से लेकर AI फीचर तक सबकुछ

Date:

Related stories

iPhone 16 Series: एप्पल कंपनी ने अपनी मोस्ट अवेटेड iPhone 16 Series को 9 सितंबर 2024 को ‘इट्स ग्लोटाइम’ इवेंट में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज का लोगों को काफी बेसब्री से इंतजार था। इस सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus , iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max जैसे 4 मॉडल्स को पेश किया है। Apple की इस iPhone 16 Series की कीमत कम है क्योंकि, भारत में ही इस सीरीज के मॉडल को बनाया गया है।

iPhone 16 Series के मॉडल की कीमत और स्टोरेज

कीमत मॉडल
iPhone 16128GB की कीमत 79,900 रुपये, 256GB की कीमत 89,900 रुपये और 512GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,09,900 रुपये रखी गई है।
iPhone 16 Plus128GB की कीमत 89,900 रुपये. 256GB स्टोरेज फोन की कीमत 99,900 रुपये, वहीं 512GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,19,900 रुपये है।
iPhone 16 Pro 128GB की कीमत 1,19,900 रुपये रखी गई है। 256GB स्टोरेज के लिए 1,29,900 रुपये चुकाने होंगे वहीं, 512GB की कीमत 1,49,900 रुपये। इसके साथ ही
1TB स्टोरेज वेरियंट के लिए 1,69,900 रुपये देने होंगे।
iPhone 16 Pro Max256GB स्टोरेज के लिए 1,44,900 रुपये की कीमत चुकानी पड़ेगी। 512GB स्टोरेज के लिए 1,64,900 रुपये देने होंगे। इसके साथ ही 1TB स्टोरेज के लिए 1,84,900 रुपये देने होंगे।

iPhone 16 Series के Apple Intelligence system में क्या है खास?

iPhone 16 Series में कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी की AI दिया है। इस सीरीज को Apple Intelligence system से जोड़ा गया है। ये AI पर्सनल एडवांस्ड AI असिस्टेंट की तरह काम करता है। इसका इस्तेमाल गैलरी से लेकर ईमेल और चैट करने तक में यूज कर सकते हैं। एप्पल ने Siri में भी बड़ा अपडेट जोड़ा है लेकिन, एपल इंटेलिजेंस का लाभ कुछ देश के यूजर्स ही लाभ उठा सकेंग। इन देशों में भारत का नाम शामिल नहीं है।

Apple Intelligence Features का इस्तेमाल लिखने के लेकर एडिट करने तक में किया जा सकता है। इसका स्मार्ट रिप्लाई का ऑप्शन खुद ही जवाब देने में सक्षम है। इस AI के आप किसी भी तरह का फोटो बनवा सकते हैं और गैलरी के पुराने फोटो भी सर्च करवा सकते हैं। इस सीरीज में Apple AI के इमेज वैंड फीचर भी दिया गया है, इससे कुछ भी गूगल पर सर्च कर सकते हैं। इसमें कस्टम मेमोरी मूवीज फीचर भी दिया गया है। ये शॉर्ट मूवी और वीडियो म्यूजिक के साथ बना सकता है।

iPhone 16 के फीचर्स

फीचर iPhone 16
डिस्प्ले6.1-inch की डिस्प्ले मिल रही है।
एक्शन बटनAction Button मिल रहा है।
प्रोसेसरA18 chipset का प्रोसेसर मिल रहा है।
कैमरा48-megapixel main camera, 48MP,12MP, 24MP 2x telephoto zoom जैसे कैमरे फीचर्स मिल रहे हैं। इनकी मदद से कम लाइट में भी फोटोग्राफी की जा सकती है।

iPhone 16 Plus के फीचर्स

फीचरiPhone 16 Plus
डिस्प्ले6.7-inch की डिस्प्ले मिल रही है।
एक्शन बटनAction Button मिल रहा है।
प्रोसेसरA18 chipset का प्रोसेसर मिल रहा है।
कैमरा48MP का प्राइमरी कैमरा , 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर , 12MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिल रहा है।

iPhone 16 Pro के फीचर्स

फीचरiPhone 16 Pro
डिस्प्ले6.3-inch डिस्प्ले मिल रही है।
प्रोसेसरA18 Pro chipset प्रोसेसर मिल रहा है।
एक्शन बटनAction Button मिल रहा है।
कैमरा6.3-inch डिस्प्ले मिल रही है।
48MP fusion camera with a second-gen quad-pixel sensor, 48MP ultra-wide camera, 12MP sensor , 5x telephoto lens मिल रहा है।

iPhone 16 Pro Max फोन के फीचर्स

फीचर iPhone 16 Pro Max
चिपसेटA18 Pro चिपसेट मिल रहा है।
डिस्प्ले6.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है।
एक्शन बटनAction Button मिल रहा है।
कैमराट्रिपल रियर कैमरे के साथ 48-megapixel ultra-wide, 12-megapixel telephoto camera और 5x optical zoom मिल रहा है।

बैटरी और प्री-बुकिंग

iPhone 16 Series सीरीज में C टाइप चार्जर दिया गया है लेकिन, इसकी बैटरी को लेकर खास जानकारी नहीं दी गई है। 13 सितंबर से इन फोन्स की प्री-बुकिंग कर सकते हैं। इस सेल की पहली डिलीवर 20 सितंबर को होगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories