Sunday, December 22, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरGoogle के Logo में L पीले कलर की बजाय हरे रंग में...

Google के Logo में L पीले कलर की बजाय हरे रंग में क्यों है? बड़ी दिलचस्प है इसके पीछे की वजह

Date:

Related stories

Google: आप कुछ भी सर्च करने के लिए गूगल का इस्तेमाल तो करते ही होंगे। ऐसे में आपने कभी गूगल के Logo पर ध्यान दिया है। अगर हां, तो आपको गूगल का Logo काफी अच्छी तरह से याद होगा। ऐसे में आपने देखा होगा कि गूगल Logo में कलर के साथ उसके अक्षर दिए गए हैं। मगर इसमें एक चीज अलह है, जिस पर शायद आपने ध्यान नहीं दिया होगा। Google के Logo में सारे अक्षर प्राइमरी कलर के हैं, मगर एक अक्षर सेकेंडरी कलर का है। अगर आप इस बात से अंजान थे तो आप एक बार गूगल का Logo देखें। वो अक्षर है Google का L, देखिए गूगल का Logo।

कौन से रंग हैं प्राइमरी कलर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्राइमरी कलर में लाल, पीला और नीला रंग आते हैं। वहीं, बैंगनी, ऑरेंज और हरा जैसे सेकेंडरी कलर होते हैं। गूगल के Logo में ऐसा गलती से नहीं हुआ है कि सारे अक्षर प्राइमरी रंग के हैं और सिर्फ एक अक्षर L ही सेकेंडरी कलर का है। इस Logo में L अक्षर सेकेंडरी रंग का है, जो कि हरे रंग के साथ दिखाई देता है। वहीं, दो कलर लाल और दो नीले और एक पीले रंग का है।

ये भी पढ़ें: बेहतरीन फीचर्स के साथ OnePlus ने लॉन्च किया Buds Pro 2 Earbuds, जानें क्या है इनकी कीमत और खासियत

तो ये है इसकी वजह

गूगल की इस सोच के पीछे कहा जाता है कि गूगल ऐसा इसलिए करता है, क्योंकि गूगल अलग दिखना चाहता है। साथ ही ये बताता है कि गूगल नियमों से जुड़े रहने में भरोसा नहीं करता है। गूगल के एक अधिकारी ने बताया है कि गूगल के Logo में कई रंगों का दोहराव हो रहा था, इसलिए इसके L अक्षर में सेकेंडरी रंग को डाल दिया गया। ऐसा करने से पता चलता है कि गूगल नियमों से जुड़े रहने में विश्वास नहीं करता है।

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki: मारुति की Baleno, XL6 और Ertiga में जोड़े गए धांसू फीचर्स, खरीदने से पहले एक बार जरूर देख लें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories