Thursday, November 14, 2024
Homeटेकक्यों देखना ChatGPT का मुंह जब मार्केट में मौजूद हैं ये 3...

क्यों देखना ChatGPT का मुंह जब मार्केट में मौजूद हैं ये 3 पावरफुल AI ऑप्शंस?

Date:

Related stories

OpenAI का ChatGPT Search Engine क्या Google और Bing के लिए बनेगा आफत? फटाफट जान लें खासियत

OpenAI ChatGPT Search Engine: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial intelligence) से...

ये 5 ChatGPT Prompts आपको बना सकते हैं महामानव

ChatGPT: OpenAI का ChatGPT दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल...

ChatGPT 4o के ये 10 AI प्रॉम्प्टस आपको दिला सकते हैं मनचाही जॉब, फटाफट करें नोट

ChatGPT 4o: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल देश और दुनिया...

10 ChatGPT-4o AI प्रॉम्प्ट जो आपके करियर को दे सकते हैं रफ्तार

ChatGPT GPT-4o : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI ने...

ChatGPT : इंसानों के काम को आसान करने वाले (Artificial intelligence) यानी की AI की जब भी बात होती है तो लोगों के दिमाग में सबसे पहले नाम OpenAI के चैटजीपीटी का आता है। साल 2022 में आए इस AI ने बहुत जल्द दुनियाभर के यूजर्स के बीच जगह बना ली है। आपको बता दें, (ChatGPT Outage) की वजह से हालहि में कई सारे यूजर्स को मुश्किल का सामना करना पड़ा। तकनीकी खराबी होने के कारण कंपनी के प्रमुख (Sam Altman) ने यूजर्स से माफी मांगते हुए कहा कि, “चैटजीपीटी आज 30 मिनट के लिए बंद हो गया। हम पहले की तुलना में विश्वसनीयता के मामले में बहुत बेहतर हैं, लेकिन स्पष्ट रूप से हमारे सामने और भी काम है।” अगर आप भी इस तरह की परेशानी को झेल चुके हैं और आपका काम भी बाधित हुआ है तो ChatGPT के तुरंत ये 3 विकल्प जान लीजिए। इन विकल्प से आप चैटजीपीटी वाला काम ले सकते हैं।

ChatGPT के 3 बेस्ट विकल्प

इन (3 Top ChatGPT Alternatives) में Microsoft Copilot, Google Gemini और Claude 3 जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का नाम शामिल है। इन तीनों AI से किसी प्रकार के सवाल का जवाब लिया जा सकता है। इसके साथ रिसर्च की जा सकती है। इतना ही नहीं, ये तीनों लिखने के साथ गणित के कठिन सवालों को भी चुटकियों में हल कर देते हैं। कुल मिलाकर ChatGPT वाले काम इनसे लिए जा सकते हैं।

Google Gemini से लें काम

Picture Credit Google

ChatGPT के प्रमुख विकल्प के रुप में Google Gemini को माना जाता है। ये एक टॉप AI है, जिसकी मदद से टेक्स्ट और इमेज दोनों तुरंत तैयार किए जा सकते हैं। ये रीयल-टाइम डेटा एक्सेस देता है। इसकी मदद से एक समय में मल्टीमॉडल कार्य किए जा सकते हैं। गूगल जेमिनी एआई में लगातार अपडेट आ रहे हैं। इनसे ये पहले से ज्यादा पावरफुल हो गया है।

ये पेड और अनपेड दोनों ही वर्जन में मौजूद हैं। ये Google AI 46 भाषाओं के साथ 239 देशों की स्थानीय भाषा पर काम करता है। इसका इस्तेमाल एक गाइड के रुप में किया जा सकता है। गूगल ने इस AI को 21 मार्च 2023 को रिलीज किया था। बहुत जल्द ये चैटजीपीटी को टक्कर देने लगा और उसका विकल्प बन गया।

Microsoft Copilot AI किसी वरदान से कम नहीं

Picture Credit Google

AI के बढ़ते प्रयोगों को देखते हुए दुनिया की बड़ी टेक कंपनी में गिने जाने वाली Microsoft ने Copilot AI को 7 फरवरी 2023 को रिलीज किया था। ये Windows 10, Microsoft Edge, Microsoft और Windows 11 पर काम करता है। इसे Android और iOS दोनों पर चलाया जा सकता है। AI चैटबॉट से लिखने का काम तो किया ही जाता वहीं, ये Word, Outlook , Excel, PowerPoint पर काम करने वाले लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। ये गूगल के जेमिनी को सीधी टक्कर देता है। इसकी मदद से चैटजीपीटी वाले काम भी चुटकियों में किए जा सकते हैं।

ये पेड और अनपेड दोनों ही वर्जन में मौजूद है। ये फटाफट कोडिंग, कंटेन्ट और फोटो को बना देता है। इसके साथ ही सवालों का जवाब भी दे देता है। आपको बता दें, माइक्रोसॉफ्ट ने इसे बनाने में ChatGPT टूल का इस्तेमाल किया गया है।

Claude 3 दे रहा ChatGPT को सीधी टक्कर

Picture Credit Google

चौटजीपीटी का प्रमुख प्रतिद्वंदी Claude 3 भी माना जाता है। इसके Claude 3 Haiku, Claude 3 Sonnet, और Claude 3 Opus1 नाम के तीन वर्जन मार्केट में मौजूद हैं। ये अपनी 159 देशों में सेवाएं दे रहा है। Claude 3 को क्लाउड एंथ्रोपिक ने बनाया है। ये एआई चैटबॉट लिखने, सवालों का जवाब लेने, कोडिंग जैसे काम चुटकियों में करता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि, ये एक बार में 75,000 शब्द तक पढ़ सकता है और उसका सारांश तैयार कर सकता है। एंथ्रोपिक एआई को बनाने वाले कोई और नहीं बल्कि ओपनएआई के पूर्व सदस्य ही है। इसे डारियो और डेनिएला नाम को दो भाई-बहन ने तैयार किया है। ये एक सुरक्षित AI है। इसका इस्तेमाल claude.ai पर जाकर और आईडी बनाकर किया जाता है। ये GPT-3.5 और GPT-4 की तरह की काम करता है।

इन तीनों AI का इस्तेमाल आप चैटजीपीटी के विकल्प के रुप में कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories