Home टेक क्या Redmi Note 14 Series के सारे फोन नहीं होंगे पावरफुल प्रोससेर...

क्या Redmi Note 14 Series के सारे फोन नहीं होंगे पावरफुल प्रोससेर से लैस ? 3 फोन में मिल सकते हैं ये 3 अलग Processor

Redmi Note 14 Series के लॉन्च होने में बहुत ही कम समय बचा है। ऐसे में आए दिन इस सीरीज को लेकर अलग-अलग तरह की खबरें सामने आ रही हैं। इसके 3 अलग-अलग मॉडल में प्रोसेसर भी भिन्न मिलने की खबर है।

0
Redmi Note 14 Series
Redmi Note 14 Series

Redmi Note 14 Series: चीन की मोबाइल कंपनी Xiaomi अपनी एक और नई सीरीज भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। Redmi Note 14 Series की लॉन्च डेट 9 दिसंबर तय की गई है। इस सीरीज में Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro + जैसे तीन मॉडल पेश किए जाने की उम्मीद है। ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन (Amazon) पर सीरीज के बेस मॉडल Redmi Note 14 के फीचर्स रिवील कर दिए हैं। इस फोन में सुपर डिजाइन, सुपर कैमरा और सुपर ही AI मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए दें, इस सीरीज के अलग-अलग मॉडल में भिन्न-भिन्न 3 प्रोसेसर मिल सकते हैं। आज हम आपको इस सीरीज के मॉडल में मिलने वाले संभावित प्रोसेसर (Processor) के बारे में बताने जा रहे हैं।

Redmi Note 14 Series के तीनों मॉडल में मिल सकते हैं ये Processor

Redmi Note 14 फोन में MediaTek Dimensity 7025 Ultra का प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं, Pro मॉडल में MediaTek Dimensity 7300 Ultra का प्रोसेसर मिल सकता है। इसके सबसे पावरफुल मॉडल Pro + में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 का प्रोसेसर मिल सकता है।

Redmi Note 14 Series की संभावित रैम और स्टोरेज

इस सीरीज को कंपनी तीन अलग-अलग स्टोरेज वेरियंट में पेश कर सकती है। इनमें 6GB, 8GB और 12GB की रैम मिलने की खबर है। इसके साथ ही ये फोन 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है।

शोओमी की नई सीरीज में मिल सकती हैं ये बैटरियां

Redmi Note 14 Series में तीन अलग-अलग तरह की बैटरी भी मिल सकती है। इसके बेस मॉडल में 5,110mAh की बैटरी और 45W का चार्जर मिल सकता है। इसके साथ ही इसके प्रीमियम मॉडल में 5,500mAh/ 6,200mAh बैटरी के साथ 90W का फास्ट चार्जर मिल सकता है।

सीरीज में मिल सकती है खास डिस्प्ले

इस सीरीज में कंपनी 6.67 इंच का OLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले दे सकती है। डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 मिल सकता है। इतना ही नहीं पानी और धूल से बचाने के लिए कंपनी इसमें IP68 की रेटिंग दे सकती है।

Series AI से होगी लैस

कंपनी इस फोन को बेहतर बनाने के लिए इसमें AiMi का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial intelligence) दे सकती है। इसके कैमरे में कंपनी के द्वारा AI जोड़ने की खबर है।

कैमरे में मिल सकती हैं ये खासियतें

Redmi Note 14 Series के सभी मॉडल में अलग-अलग कैमरे मिल सकते हैं। फोन के कैमरे को बेहतर बनाने के लिए कंपनी डुअल रियर कैमरा दे सकती है। इसमें 50MP, 16MP और 2MP के कैमरे दिए जा सकते हैं। इन सभी कैमरों में AI दिया जाएगा। इसके बेस मॉडल में क्लीयर फोटो क्लिक करने के लिए Sony Lyt -600 का सेंसर मिलेगा। ये OIS की पावर से लैस होगा। इससे ब्लर फोटो की समस्या ठीक हो जाएगी।

रेडमी नोट 14 सीरीज के संभावित फीचर्स

फीचर Redmi Note 14 Series
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है।
बैटरी/ चार्जर5,110mAh / 5,500mAh/ 6,200mAh बैटरी के साथ 45W और 90W का फास्ट चार्जर मिल सकता है।
डिस्प्ले6.67 इंच का OLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी।
सेफ्टीकॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 और IP68 की सेफ्टी रेटिंग मिलेगी।
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7025 Ultra/ MediaTek Dimensity 7300 Ultra और Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस हो सकती है।
कैमरा50MP, 16MP और 2MP के कैमरा AI से लैस हो सकता है। इसमें Sony Lyt -600 का सेंसर के साथ OIS सेंसर मिल सकता है।

Redmi Note 14 Series की कीमत को लेकर टिप्स्टर ने किया दावा

Redmi Note 14 Series की कीमत को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन मार्केट में चल रही अफवाहों की मानें तो इस सीरीज के बेस मॉडल की कीमत 21000 से शुरु हो सकती है।

इसकी कीमत को लेकर टिप्स्टर Abhishek Yadav ने एक्स पर दावा किया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version