Tecno Phantom V Fold: भारत में Samsung और OPPO कंपनी के फोल्डेबल स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और जल्दी ही Vivo भी अपना फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने वाली है। वहीं अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने भी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है और इसे Tecno Phantom V Fold के नाम से मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन का इनहाउस प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और इसे आने वाली 12 अप्रैल को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। तो आइए इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
Tecno Phantom V Fold की स्पेसिफिकेशन
Smartphone | Tecno Phantom V Fold |
---|---|
Processor | Mediatek Dimensity 9000+ (4 nm) |
Display | 7.85 inches Foldable LTPO AMOLED, 1B colors, 120Hz, 1100 nits (peak)
6.42 inche LTPO AMOLED, 1B colors, 120Hz, 1100 nits (peak), Corning Gorilla Glass Victus |
MAIN CAMERA | 50 MP, f/1.9, (wide) 50 MP, f/2.0, (telephoto) 13 MP, f/2.2, 120˚ (ultrawide) |
SELFIE CAMERA | 16 MP, f/2.5, (wide) |
Network | GSM / HSPA / LTE / 5G |
BATTERY | Li-Po 5000 mAh, non-removable |
Charging | 45W wired, 40% in 15 min, 100% in 55 min (advertised) |
Tecno Phantom V Fold की कीमत
मीडिया में जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक Tecno Phantom V Fold फोल्डेबल स्मार्टफोन की पहली सेल 12 अप्रैल से शुरू होगी और इसे 77777 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। यह कीमत लिमिटेड स्टॉक के लिए उपलब्ध होगी, इसके बाद इसकी कीमत को बढ़ाया जा सकता है। इस फोन की सेल भी इस दिन से ही Amazon और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी। बता दें कि इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को नोएडा में स्थित Tecno की फैक्ट्री में ही बनाया जा रहा है। तो बस कुछ दिनों बाद यह स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है।
कंपनी के CEO ने दिया बयान
Tecno Phantom V Fold फोल्डेबल स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर Tecno India के CEO अरिजीत तलपात्रा का कहना है कि “हम भारत में 2017 से मौजूद है और Make In India Vision पर को ध्यान में रख कर काम रहे हैं। Phantom X2 Series के बाद कंपनी ने प्रीमियम सेग्मेंट में एंट्री कर ली है जिसके तहत हम अब V Fold की मैनुफैक्चरिंग भी भारत में करने जा रहे हैं और इससे लोगों को रोजगार मिलेगा।”
ये भी पढ़ें: Samsung की टेंशन बढ़ाने इस दिन आ रहा Vivo X Fold 2 फोल्डेबल स्मार्टफोन! जलवे को देख दुश्मनों को खौलेगा खून