Home टेक Honor 200 Pro फोन के ये फीचर्स क्या पछाड़ देंगे OnePlus 12...

Honor 200 Pro फोन के ये फीचर्स क्या पछाड़ देंगे OnePlus 12 5G की सेल? जानें अंतर

Honor 200 Pro vs OnePlus 12 5G फोन के ये अंतरो आपको जरुर पता होना चाहिए।

0
Honor 200 Pro vs OnePlus 12 5G
Honor 200 Pro vs OnePlus 12 5G

Honor 200 Pro vs OnePlus 12 5G : चीनी कंपनी Honor ने अपनी Honor 200 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Honor 200 Pro 5G और HONOR 200 जैसे दो मॉडल्स को पेश किया गया है। Honor 200 Series के मॉडल्स को 39000 रुपए से लेकर 57999 हजार रुपए के आस-पास की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज के सबसे पावरफुल Honor 200 Pro फोन है। इसके 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये है।

Honor 200 Pro और OnePlus 12 5G फोन का मुकाबला

इस फोन का मुकाबला वैसे तो कई सारे फोन से है लेकिन आज हम इसकी तुलना OnePlus 12 5G फोन से कराने जा रहे हैं। OnePlus 12 फोन दो वेरियंट में उपलब्ध है, जिसमें 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 64,999 रुपए है। वहीं, 16 GB RAM और 512 GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 69,999 रुपए है। ये दोनों ही फोन अपने कैमरे और फीचर्स के लिए जाने जाते हैं। आज हम आपको इनके फीचर्स और तुलना के बारे में बताने जा रहे हैं।

Honor 200 Pro और OnePlus 12 5G फोन के फीचर्स में अंतर

फीचर Honor 200 Pro OnePlus 12 5G
डिस्प्ले6.78 इंच की 1.5K OLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है।6.82 इंच की क्वॉडएचडी+ डिस्प्ले मिलती है.
प्रोसेसरSnapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।Snapdragon® 8 Gen 3 का प्रोसेसर मिलता है।
स्टोरेज12GB+512GB की स्टोरेज मिल रही है।12 GB RAM + 256 GB Storage और 16 GB RAM + 512 GB Storage की दी गई है।
बैटरी/चार्जर5200mAh की बैटरी दी गई है, 100W SuperCharge फास्ट चार्जिंग और 66W वायरलेस SuperCharge फास्ट चार्जर मिल रहा है।5400mAh की बैटरी के साथ 100W की Wired और 50W की Wireless Charging वाला चार्जर के साथ आता है।
कैमराOIS 50-megapixel Sony IMX906 camera, 12-megapixel, 112° ultra-wide camera, 50-megapixel 2.5x portrait telephoto Sony IMX856 camera with OIS, 50-megapixel Sony IMX906 सेल्फी कैमरा मिल रहा है।4MP Periscope Telephoto Camera (OmniVision OV64B), ƒ/2.6
50MP Wide Camera (Sony LYT-808), ƒ/1.6
48MP Ultra-wide Camera (Sony IMX581), ƒ/2.2
3x Optical Zoom, 120x Zoom, 114° FoV, Electronic Image Stabilization, Optical Image Stabilization, 8K/24 fps, कैमरे साथ 32MP Selfie Camera (Sony IMX615), ƒ/2.4
Electronic Image Stabilization, Dual-View Video, Super Stable कैमरा दिया गया है।
ऑपरेट Android 14 पर ऑपरेट करता है।Android 14 पर ऑपरेट करता है।

OnePlus 12 5G फोन की कीमत Honor 200 Pro से बहुत ज्यादा है। इसके साथ ही इसमें अच्छा कैमरा और बैटैरी भी मिल रही है। ऐसे में ये Honor 200 Pro को टक्कर तो दे सकता है लेकिन सेल पर शायद ही असर डाले।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version