Thursday, December 19, 2024
Homeटेकक्या Apple Intelligence और iOS 18.1 आने के बाद भी यूजर्स को...

क्या Apple Intelligence और iOS 18.1 आने के बाद भी यूजर्स को खलेगी इन AI फीचर्स की कमी? जानें डिटेल

Date:

Related stories

iPhone 16 Series Launch: अपग्रेड से लेकर अनुमानित कीमत तक, जानें Apple के Glowtime Event से जुड़ी खास बातें

iPhone 16 Series Launch: 9 सितंबर का दिन iPhone प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। दरअसल इसी दिन Apple की ओर से Glowtime Event का आयोजन किया गया है जिसमें iPhone 16 Series के डिवाइस लॉन्च होने की खबर है।

Apple Intelligence: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में गिनी जाने वाली एप्पल कंपनी ने Apple Intelligence का फीचर डेवलवर्स के लिए जारी कर दिया है। एप्पल ने अपने यूजर्स को iOS 18.1 बीटा वर्जन की सौगात दी है। ये बीटा वर्जन फिलहाल अभी चुनिंदा लोगों के लिए है, आने वाले समय में ये सभी के लिए जारी किया जाएगा। iOS 18.1, iPadOS 18.1 और macOS Sequoia 15.1 का पहला डेवलपर बीटा अपडेट आते ही इसकी खूबियों और खामियों की चर्चा होने लगी है।

Apple Intelligence कुछ यूजर्स के लिए हुआ रोल आउट

Apple Intelligence के जरिए यूजर्स जनरेटिव एआई का लाभ उठा सकेंगे। आपको बता दें, Apple Intelligence कंपनी का हाईटेक AI टूल है जो आपके डिवाइस को और भी स्मार्ट बनाता है और अपने यूजर्स को AI की सुविधा देता है। इस AI के आने से यूजर्स Writing tools, smart email, message function, advanced photo search जैसे काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

इन फीचर्स की यूजर्स को खल सकती है कमी

Apple Intelligence में तमाम तरह की सुविधाएं मिलने के बाद भी डेवलेपर्स को इसमें Image Playground, Zenmoji, ChatGPT Integration, Siri Advanced Capability की कमी खल रही है ये कमी यूजर्स को भी लग सकती है। खबरों की मानें तो अक्टूबर के लास्ट तक इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा सकता है।

इस बीटा वर्जन का फिलहाल iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max , M1 चिप्स और नए iPads और Apple Silicon Macs वाले की कुछ यूजर लाभ उठा सकते हैं। Apple Intelligence की मदद से एप्पल यूजर्स अच्छा लिखने और इमेज को बेहतर बनाने में यूज कर सकते हैं। इसके आने से यूजर्स नोट्स तैयार कर सकते हैं। इसके साथ ही प्रूफ़रीडिंग का काम भी करा सकते हैं। आपको बता दें, Apple Intelligence की घोषण कंपनी की तरफ से Apple ने WWDC 2024 के इवेंट में की गई थी। तभी से यूजर्स को इसका काफी बेसब्री से इंतजार था, लेकिन ये अब कुछ यूजर्स के लिए आ चुका है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories