ChatGPT use in Studies: आपने AI टूल ChatGPT के बारे में काफी सुना होगा और ये चैटबॉट किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। लेकिन अब इससे एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि एक छात्र ने ChatGPT की मदद से महज तीन दिनों पहले एग्जाम के लिए पढ़ाई शुरू की और इस छात्र ने एग्जाम में 94% मार्क्स हासिल किए। इस खबर से ज्यादातर छात्र और स्टूडेंट्स हैरान हैं। तो आइए पूरी खबर जानते हैं।
ये भी पढ़ें: Amazon Sale: 5000 रुपए से कम में घर लाएं Bajaj का ये Air Cooler, एंटी बैक्टीरियल गुणों के साथ मिल रहे तगड़े फीचर्स
Reddit पर छात्र ने दी जानकारी
एक अमेरिकी सोशल मीडिया वेबसाइट Reddit पर एक यूजर ने ChatGPT की मदद से अपनी एग्जाम की तैयारी के बारे में बाताया है। इस छात्र ने बताया कि किसी परेशानी के कारण वह स्कूल में लेक्चर नहीं अटेंड कर सका और एग्जाम पास आ गए तो उसका कोर्स काफी छूट गया था। इस कोर्स को कवर करने के लिए छात्र ने ChatGPT की मदद ली और एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी। छात्र के मुताबिक उसने सिर्फ 72 घंटो में अपनी पढ़ाई पूरा कर लिया।
ऐसे किया छात्र ने एग्जाम में ChatGPT का इस्तेमाल
जैसा कि आप जानते हैं कि ChatGPT एक AI टूल यानी एक चैटबॉट है और इसकी मदद से पूछे गए सवाल का जवाब काफी सरल और आसान तरिके से बताया जाता है। ऐसे ही इस छात्र नें बताया कि कि कोर्स बढ़ा होने के कारण छात्र ने नोट्स को ChatGPT पर अपलोड किया और इम्पोर्टेन्ट पॉइंट को हाईलाइट करने को कहा। चैटबॉट टेक्स्ट को अच्छे से एनालाइज करता है तो इसके जरिए काफी कम शब्दों और सरल तरिकें में छात्र को मेन पॉइंट्स और कोर्स की हाईलाइट बता दी गईं। इसके बाद फिर से छात्र ने इस चैटबॉट को अपने टॉपिक लेक्चर के मेन पॉइंट्स बताने को और इस तरह से छात्र ने केवल तीन दिनों में 3 से 4 घंटे पढ़ाई की और एग्जाम को 94 फीसदी नंबर के साथ पास कर लिया।
ये भी पढ़ें: Honda ने एक साथ तीन इलेक्ट्रिक कारों को किया शोकेस, फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ मचाएगी धमाल