Monday, December 23, 2024
Homeटेकदुनिया का पहला 10600Mah बैटरी वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत 8000 रुपए...

दुनिया का पहला 10600Mah बैटरी वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत 8000 रुपए से भी कम

Date:

Related stories

Fossibot F101: पोर्टेबल पावर स्टेशन बनाने वाली कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन Fossibot F101 लॉन्च कर दिया है। यह फोन कल यानी 20 मार्च को लॉन्च किया गया है और यह एक रग्ड स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफेोन को अलीबाबा ग्रुप की ई-कॉमर्स बेवसाइट अलीएक्सप्रेस पर लॉन्च किया गया है। इस रग्ड स्मार्टफोन में 10600mah की काफी बड़ी बैटरी दी गई है और तेज साउंड के लिए बड़ा स्पीकर भी दिया गया है। आपको बता दें कंपनी ने इस फोन के लॉन्च होने से पहले ही इसे टीज कर दिया था। तो जानिए एस रग्ड स्मार्टफोन की सभी स्पेसिफिकेशन से लेकर फीचर्स तक की जानकारियों के बारे में।

ये भी पढ़ें: Tata Nexon को टक्कर देने Maruti जल्द लॉन्च करेगी Brezza Electric कार, मिल सकती है 500किमी तक की ड्राइविंग रेंज

Fossibot F101 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

एक्सट्रीम आउटडोर कंडीशन के लिए बने इस रग्ड स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 10600mah की बड़ी बैटरी दी गई है और इतने बड़े साइज वाली बैटरी अभी तक किसी भी फोन में नहीं आती है। ये बैटरी स्टैंडबाय मोड में 44 दिनों तक चल सकती है। इसके साथ ही इसे पानी और धूल से बचाने के लिए इसमें IP68/IP69/MIL- STD-810G सर्टिफाइड रेटिंग दी गई है। इसके अलावा इसमें तेज आवाज के 3.5 वॉट का स्पीकर भी दिया गया है जो कि IP68 रेटिंग के साथ आता है। फोन की कुछ टेक्निकल स्पेसिफिकेशन नीचे दी गई हैं।

Smartphone Fossibot F101
Processor MediaTek Helio A22
Display 5.4 inch HD+ display
Camera Main- 24MP, 5MP, 0.3MP

Front- 8MP

Battery & Charging 10600Mah & 18W
Ip Rating IP68/IP69/MIL- STD-810G

 

Fossibot F101 की कीमत

20 मार्च को लॉन्च हुए FOSSIBOT F101 रग्ड स्मार्टफोन को 89.99 डॉलर यानी की 7400 रुपये की कीमत लॉन्च किया गया है। यह हैंडसेट ट्रिपल कैम सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़ें: Toyota Innova Crysta डीजल वेरिएंट में की गई लॉन्च, एक क्लिक में जानें कीमत और फीचर्स

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories