Home टेक सबसे ज्यादा चमकदार डिस्प्ले और पावरफुल चिपसैट के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi...

सबसे ज्यादा चमकदार डिस्प्ले और पावरफुल चिपसैट के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन, iPhone को दे रहा टक्कर!

0

Xiaomi 13 Ultra: Xiaomi ने अपना प्रीमियम स्मार्टफोन Xiaomi 13 Ultra को चीन सहित कई अन्य देशो में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया है और 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ में Leica क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। तो हम आपको इस फोन की सभी डीटेल्स के बारे में बताने वाले हैं। चलिए शुरू करते हैं।

ये भी पढ़ें: Flipkart Sale: मात्र 2017 रुपये की मामूली EMI पर iPhone 13 को अभी मंगाए घर, यहां से उठाएं ऑफर का लाभ

Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SOC से लैस किया गया है। वहीं पावर देने के लिए इसमें 5000Mah की बैटरी भी दी गई है, जो कि 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और इससे बैटरी को 35 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए इस स्मार्टफोन में LTPO3 AMOLED डिस्प्ले दी गई है और यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, डॉल्बी विजन, P3 कलर गैमट, 1920Hz PWM डिमिंग और 2600nits तक पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।

Xiaomi 13 Ultra
DISPLAY 6.73 inches LTPO3 AMOLED, 1B colors, 120Hz, Dolby Vision, HDR10+, 1300 nits (HBM), 2600 nits (peak)
Chipset Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 (4 nm)
MAIN CAMERA Quad 50.3 MP, f/1.9 or f/4.0, 23mm (wide)
50 MP, f/3.0, 120mm (periscope telephoto)
50 MP, f/1.8, 75mm (telephoto)
50 MP, f/1.8, 12mm, 122˚ (ultrawide)
SELFIE CAMERA 32 MP, f/2.0, 22mm (wide)
BATTERY Li-Po 5000 mAh, non-removable
Charging 90W wired, PD3.0, QC4, 100% in 35 min (advertised)
50W wireless, 100% in 49 min (advertised)
10W reverse wireless

 

Xiaomi 13 Ultra का कैमरा सेटअप

Xiaomi 13 Ultra में फोटो और वीडियोग्राफी के लिए क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मैन कैमरा, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, 50-मेगापिक्सल का OIS के साथ आने वाले सुपर टेलीफोटो सेंसर और 50-मेगापिक्सल का 3x ऑप्टिकल जूम के साथ में टेलीफोटो सेंसर भी दिए गए हैं। फोन के फ्रंट सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन की कीमत

Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन की चीन में 5999 CNY यानी 71500 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस फोन 12/16GB RAM और 256/512GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इसका सबसे ज्यादा स्टोरेज ऑप्शन 16GB RAM और 1TB स्टोरेज ऑप्शन भी पेश किया गया है और इसकी कीमत CNY 7299 करीब 87100 रुपये है।

ये भी पढ़ें: 700km की रेंज से गर्दा उड़ाने आ रही Volkswagen ID.7 Electric Car, फीचर्स को देख दुश्मनों को लगी मिर्च

Exit mobile version