Home टेक Xiaomi 13T Pro: गोली की रफ्तार से आ रहा है शाओमी का...

Xiaomi 13T Pro: गोली की रफ्तार से आ रहा है शाओमी का ये धांसू फोन, लॉन्च से पहले लीक हुई डिजाइन

0
Xiaomi 13T Pro

Xiaomi 13T Pro: दिग्गज चाइनीज टेक कंपनी शाओमी जल्द ही स्मार्टफोन सेगमेंट में विस्तार कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दिनों Xiaomi 13T Pro के लॉन्च को लेकर तैयारियां चल रही हैं। कुछ दिन पहले इस सीरीज के रेंडर्स भी सामने आए थे और अब इसकी कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं। जिनमें इस फोन का डिजाइन पता चल रहा है। हम इस लेख में फोन के संभावित फीचर्स के बारे में जानने वाले हैं।

Xiaomi 13T Pro Design (Expected)

NCC सर्टिफिकेशन पर जो तस्वीरें आई हैं उनमें इस अपकमिंग फोन का डिजाइन साफ तौर पर देखा जा सकता है। कई मामले में इस फोन का डिजाइन Xiaomi 13Pro की तरह ही दिख रहा है। फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल दिखाई दिया है। इसके अलावा स्पीकर ग्रिल और यूएसबी पोर्ट भी तस्वीरों में देखे जा सकते हैं। साथ ही इसके साइड में सिम कार्ड स्लॉट भी देखने को मिला है।

Xiaomi 13T Pro Specifications (Expected)

Xiaomi 13T Pro के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में फिलहाल कोई अपडेट नहीं दिया गया है और न ही NCC सर्टिफिकेशन पर इसके फीचर्स के बारे में कोई जानकारी दी गई है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस फोन में 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज देखने को मिलेगा, वहीं इसका टॉप वेरिएंट 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज के साथ दस्तक दे सकता है।  

स्पेसिफिकेशनXiaomi 13T Pro
डिस्प्ले 6.67inch, 120Hz refresh rate
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9200+
रैम/स्टोरेज 12GB+512GB, 16GB+1TB Storage
बैटरी 5000Mah

Xiaomi 13T Pro Camera (Expected)

शाओमी के आगामी डिवाइस में रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिए जाने का अनुमान है। वहीं सेल्फी के शौकीनों के लिए 20-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version