Home टेक Xiaomi 13T Series: मास्टरपीस परफॉर्मेंस और Leica कैमरा के साथ दिल जीतने...

Xiaomi 13T Series: मास्टरपीस परफॉर्मेंस और Leica कैमरा के साथ दिल जीतने आए स्मार्टफोन, फटाफट जानें ऑल स्पेक्स

Xiaomi 13T Series: चीन की फोन कंपनी शाओमी ने 13टी सीरीज के तहत दो नए फोन लॉन्च किए हैं। इन दोनों ही फोन्स में मास्टरपीस परफॉर्मेंस और लाएका कैमरा दिया गया है। जानें क्या है इनके फीचर्स और कीमत।

0

Xiaomi 13T Series: स्मार्टफोन मार्केट में चीन की फेमस फोन कंपनी शाओमी ने अपनी पकड़ मजबूत करते हुए एक नई सीरीज के तहत दो फोन को लॉन्च किया है। शाओमी ने मंगलवार को बर्लिन में ग्लोबल लॉन्च इवेंट के दौरान इन दोनों फोन्स को दुनिया के सामने रखा। शाओमी 13टी सीरीज (Xiaomi 13T Series) में कंपनी ने दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने 13टी और 13टी प्रो फोन को दमदार फीचर्स के साथ उतारा है। इन दोनों ही फोन का डिजाइन लगभग एकजैसा है। इस सीरीज में Leica ब्रांड का कैमरा फोन के बैक पैनल पर मिलता है। जानें क्या है इसकी सारी खूबियां और कीमत।

Xiaomi 13T स्मार्टफोन की खूबियां

शाओमी ने Xiaomi 13T फोन में 6.67 इंच की अमोल्ड डिस्प्ले दी है। कंपनी ने इसमें 144hz की रिफ्रेश रेट के साथ शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में MediaTek Dimensity 8200 Ultra चिपसेट दी गई है। फोन में एंड्रॉइड 13 ओएस सपोर्ट के साथ 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज मिलती है। फोन चलाने के लिए 5000mah की बैटरी के साथ 67वाट का टर्बो फास्ट चार्जर दिया गया है। वहीं, इसके बैक साइड पर Leica ब्रांड का 50एमपी का मेन कैमरा दिया गया है। साथ ही 50एमपी का टेलीफोटो सेंसर और 12एमपी का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। कंपनी ने इसमें सेल्फी के लिए 20एमपी का कैमरा दिया है। इसके 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 549 यूरो रखी गई है।

Xiaomi 13T Pro फोन के फीचर्स

शाओमी ने इस फोन में भी 6.67 इंच की अमोल्ड डिस्प्ले दी है। कंपनी ने इसमें 144hz की रिफ्रेश रेट दी है। इसमें MediaTek Dimensity 9200 Ultra चिपसेट दी गई है। कंपनी ने इसमें एंड्रॉइड 13 ओएस सपोर्ट दिया है। ये फोन 16जीबी रैम और 1टीबी स्टोरेज के साथ आता है। फोन चलाने के लिए 5000mah की बैटरी के साथ 120वाट का फास्ट चार्जर दिया गया है। इसके रियर साइड पर Leica ब्रांड का 50एमपी का मेन कैमरा दिया गया है। साथ ही 50एमपी का टेलीफोटो सेंसर और 12एमपी का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। कंपनी ने इसमें सेल्फी के लिए 20एमपी का कैमरा दिया है। कंपनी का दावा है कि ये फोन सिर्फ 19 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। इस फोन के 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 649 यूरो रखी गई है।

फीचर्सXiaomi 13TXiaomi 13T Pro
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 8200 UltraMediaTek Dimensity 9200 Ultra
स्क्रीन6.67 इंच 6.67 इंच
बैटरी5000mah 5000mah
रियर कैमरा50MP+50MP+12MP50MP+50MP+12MP
सेल्फी कैमरा20MP20MP
रिफ्रेश रेट144hz 144hz

आपको बता दें कि अभी ये फोन्स ग्लोबल लेवल पर लॉन्च हुए हैं। इन्हें भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version