Monday, December 23, 2024
Homeटेकसिनेमैटिक कैमरे और पॉकेट मिरर के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi 14...

सिनेमैटिक कैमरे और पॉकेट मिरर के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi 14 Civi 5G फोन, खूबियां गिनते-गिनते थक जाएंगे

Date:

Related stories

Xiaomi 14 Civi 5G: चीनी कंपनी शाओमी ने अपना बेहद पावरफुल फोन Xiaomi 14 Civi को लॉन्च कर दिया है। ये फोन सिनेमैटिक कैमरे और पॉकेट मिरर जैसी अनेकों खूबियों के साथ लॉन्च किया गया है। Xiaomi 14 Series सक्सेस के बाद इस फोन को लाया गया है। ये स्मार्टफोन फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का अलग ही अनुभव देगा। Xiaomi 14 CIVI अपने ‘सिनेमैटिक विजन’ के साथ विजुअल स्टोरीटेलिंग का अनुभव देगा। इस फोन में AI पावर के साथ Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिल रहा है।

Xiaomi 14 Civi 5G फोन की खूबियां

AI पावर के साथ इसमें लेसिका प्रोफेशनल कैमरा मिल रहा है। ये डबल सेल्फी AI कैमरे के साथ आया है। Xiaomi 14 CIVI फोन में ट्रिपल रियर-कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमें 50 MP रिज़ॉल्यूशन वाला प्राइमरी लाइट हंटर 800 सीरीज़ है, जिसे 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50 MP टेलीफोटो लेंस और 12 MP 12mm अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ जोड़ा गया है। ये फोन supports 4K video Recording करेगा। ये यूजर्स को अलग ही तरह की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का मजा देगा। इसमें AI Magic Erase feature मिल रहा है। जिससे फोटो का बैकग्राउंड हटाया जा सकता है। सेफ्टी के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 ग्लास मिल रहा है।

इसमें 4700mAh की बैटरी 67W Turbo Charge के साथ मिल रही है। Xiaomi 14 CIVI के बेस वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है। ये फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 47,999 रुपये है। कंपनी ICICI कार्ड धारकों को 3,000 रुपये की छूट भी दे रही है। जिसका लाभ यूजर्स उठा सकते हैं। 6.55-inch quad-curved display मिल रही है। इस फोन में Android 14-based HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है।

Xiaomi 14 Civi के फीचर्स

फीचरXiaomi 14 Civi
डिस्प्ले 6.55-inch quad-curved display मिल रही है।
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14-based HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है।
रैम/स्टोरेज8GB रैम और 256GB स्टोरेज, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिल रही है।
बैटरी4700mAh की बैटरी मिल रही है।
चार्जर 67W Turbo Charge चार्जर मिल रहा है।
कैमराAI पावर के साथ इसमें लेसिका प्रोफेशनल कैमरा मिल रहा है। ट्रिपल रियर-कैमरा सेटअप दिया गया है। 50 MP रिज़ॉल्यूशन वाला प्राइमरी लाइट हंटर 800 सीरीज़ है, जिसे 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50 MP टेलीफोटो लेंस और 12 MP 12mm अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ जोड़ा गया है। ये फोन supports 4K video recording करेगा। AI Magic Erase feature मिल रहा है।
प्रोसेसरAI पावर के साथ Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिल रहा है।

इस फोन को सेल के लिए बहुत जल्द पेश कर दिया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories