Friday, November 22, 2024
HomeटेकXiaomi 14 फ्लैगशिप स्मार्टफोन में मिल सकता है 50MP का धांसू ट्रिपल...

Xiaomi 14 फ्लैगशिप स्मार्टफोन में मिल सकता है 50MP का धांसू ट्रिपल कैमरा, लॉन्च डेट का हुआ खुलासा

Date:

Related stories

Xiaomi 14: स्मार्टफोन मार्केट की फेमस कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नए फोन की बड़ी जानकारी साझा कर दी है। जी हां, शाओमी इंडिया ने एक्स (ट्विटर) पर शाओमी 14 (Xiaomi 14) फ्लैगशिप स्मार्टफोन की भारत में लॉन्च तारीख का ऐलान कर दिया है।

शाओमी इंडिया ने एक्स पर पोस्ट करके बताया है कि शाओमी 14 फोन को 7 मार्च को इंडियन मार्केट में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं, शाओमी 14 सीरीज को 25 फरवरी को वैश्विक स्तर पर उतारा जाएगा।

Xiaomi 14 की लीक खूबियां

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाओमी 14 सीरीज में तीन मॉडल लाए जा सकते हैं। इसमें Xiaomi 14, Xiaomi 14 Pro, और Xiaomi 14 Ultra शामिल है। हालांकि, शाओमी इंडिया के टीजर से पता चलता है कि भारत में शुरुआत में सिर्फ शाओमी 14 फोन को ही लाया जा सकता है।

शाओमी 14 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शाओमी 14 में 6.36 इंच की स्क्रीन के साथ 120hz की रिफ्रेश रेट मिल सकती है। डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही इसमें एंड्रॉइड 14 ओएस मिलने की संभावना है। फोन में 4610mah की बैटरी के साथ 90W का फास्ट वायर्ड चार्जर आ सकता है।

शाओमी 14 में मिल सकता है शानदार कैमरा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Xiaomi 14 में Leica के सहयोग से ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा, 50MP टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर मिल सकता है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा आ सकता है।

स्क्रीन6.36 इंच
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
ओएस एंड्रॉइड 14
बैटरी4610mah
रियर कैमरा 50 MP + 50 MP + 50 MP
सेल्फी कैमरा32MP
रिफ्रेश रेट120hz

ये फोन 4 कलर ऑप्शन में आ सकता है। इसमें Jade Green, Black, White और Snow Mountain Pink रंग शामिल है। इसमें 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। फोन की कीमत 45 हजार से 60 हजार तक हो सकती है। फिलहाल इस बारे में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories