Home टेक Xiaomi 14 Series की कैमरा डिटेल्स आईं सामने, क्या मोबाइल फोटोग्राफी में...

Xiaomi 14 Series की कैमरा डिटेल्स आईं सामने, क्या मोबाइल फोटोग्राफी में वरदान बनेगा ये फ्लैगशिप फोन?

Xiaomi 14 Series: शाओमी ने इस सीरीज में मिलने वाले कैमरा की डिटेल्स को ऑफिशियली रिवील कर दिया है। इसमें कैसा कैमरा देखने को मिलेगा। यहां इसी के बारे में बताया गया है।

0
Xiaomi 14 Series
Xiaomi 14 Series

Xiaomi 14 Series: शाओमी ने हाल ही में चाइना में होने वाले इवेंट की घोषणा की है। इसमें नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ शाओमी 14 सीरीज भी पेश की जाएगी। अब हाल ही में ब्रांड की तरफ से सीरीज के कैमरा के बारे में ऑफिशियल तौर पर जानकारी दे दी गई है। फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में कंपनी कैसा कैमरा ऑफर करेगी। इसके बारे में शाओमी ने एक फोटो के जरिये बताया है।

सामने आई कैमरा डिटेल

शाओमी की चाइनीज साइट पर बताया गया है। सीरीज में Leica के साथ साझेदारी के साथ तैयार किया गया कैमरा प्रदान किया जाएगा। जो कि हाई-एंड सिमुलेक्स लेंस होगा। इसमें बैक पैनल Leica VARIO-SUMMILUX 1:1.6-2.2/14-75 ASPH प्रदान किया जाएगा। इससे पता चलता है कि इसमें एस्फेरिकल लेंस मिलेगा। इसके अलावा 14mm लेंस Leica DLSR के साथ होगा। शाओमी की अपकमिंग सीरीज में टेलीफोटो 3.2x ऑप्टिकल जूम मिलेगा। इसको शाओमी की 13 सीरीज की तुलना में काफी अपग्रेड कर दिया गया है। पिछली सीरीज में अपर्चर f/1.8- f/2.2 था लेकिन अब ये f/1.6 और f/2.2 हो गया है।

Xiaomi 14 Series Xiaomi 13 Series
लेंस टाइपSummilux Aspherical LensSummicron Aspherical Lens
जूम लेंस 14mm, 23mm, 75mm15mm, 23mm, 75mm
अपर्चर f/1.6 to f/2.2f/1.8 to f/2.2
लेंस रेटिंग VARIO-SUMMILUX 1:1.6-2.2/14-75 ASPHVARIO-SUMMICRON 1:1.8-2.2/15-75 ASPH

26 अक्टूबर को होगी लॉन्चिंग

बता दें, शाओमी का यह पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने वाला है जिसमें आमतौर पर कैमरों में इस्तेमाल होने वाला Leica’s premium Summilux lense प्रदान किया जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि ये सीरीज मोबाइल से फोटोग्राफी करने वालों के लिए वरदान साबित हो सकती है। क्योंकि कैमरा क्वालिटी के मामले में अगर ये उम्दा होता है तो जाहिर तौर पर ये कई कंपनियों के फोन्स को टक्कर देगा। इसके लिए 26 अक्टूबर को जो इवेंट होने वाला है अब तो उसी का इंतजार करना होगा। इस इवेंट में HyperOS भी लॉन्च किया जाएगा। शाओमी इसे 13 साल बाद लॉन्च करने वाली है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version