Home टेक Xiaomi 14 Series के Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra फोन में...

Xiaomi 14 Series के Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra फोन में क्या है सबसे अलग? जाने पूरी डिटेल

0
Xiaomi 14 Series
Xiaomi 14 Series

Xiaomi 14 Series: चीनी कंपनी शाओमी ने अपनी सबसे पावरफुल सीरीज Xiaomi 14 Series को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra जैसे दो मॉडल्स को उतारा गया है। इससे पहले चीन में कंपनी अपनी इस प्रीमियम सीरीज को पेश कर चुकी है। भारतीय यूजर्स को इसका काफी बेसब्री से इंतजार। लेकिन अब ये इंतजार खत्म हो चुका है। ये दोनों प्रीमियम फोन हैं।

Xiaomi 14 Series में लॉन्च हुए Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra 5G फोन

Xiaomi 14 5G की कीमत की बात करें तो ये 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ है। जिसकी शुरुआती कीमत 69,999 रुपये रखी गई है। Xiaomi 14 Ultra को 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत 99,999 रुपये रखी गई है। इन दोनों फोन्स में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का पावर फुल प्रोसेसर दिया गया है।

Xiaomi 14 5G फोन के फीचर्स

फीचर Xiaomi 14
डिस्प्ले6.36-inch OLED display with ultra-narrow bezels, Dolby Vision support and DC dimming की डिस्प्ले मिल रही है।
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर मिल रहा है।
रैम/स्टोरेज 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिल रही है।
बैटरी4610mAh की बैटरी दी गई है।
चार्जर90W वायर्ड चार्जिंग के साथ 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जर मिल रहा है।
कैमराLeica co-engineered triple rear camera, 13.5EV high dynamic range 50MP ultra-wide camera, 50MP 3.2X telephoto camera and 50MP Large Light Fusion 900 image sensor वाला कैमरा मिल रहा है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 पर बेस्ड Hyper OS का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है।

Xiaomi 14 Ultra 5G फोन के फीचर्स

फीचरXiaomi 14 Ultra 5G
डिस्प्ले 6.73-inch LTPO AMOLED micro-curved display मिल रही है।
प्रोसेसरocta-core Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर मिल रहा है।
रैम/सटोरेज16GB LPDDR5X RAM और up to 1TB UFS 4.0 स्टोरेज मिल रही है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14-based HyperOS का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है।
कैमरा50-megapixel Sony LYT900 primary camera, optical image stabilisation (OIS) and two other 50-megapixel Sony IMX858 sensors, with 3.2x optical zoom and 5x optical zoom, respectively. The fourth camera is a 50-megapixel ultra-wide lens. On the front, it carries a 32-megapixel camera for selfies and video calling कैमरादिया गया है।
बैटरी5,000mAh battery दी गई है।
चार्जर90W wired, 80W wireless का चार्जर मिल रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version