Tuesday, November 26, 2024
Homeटेकलॉन्च हुआ फीचर्स का बादशाह Xiaomi 14 Ultra फोन, कैमरे- प्रोसेसर का...

लॉन्च हुआ फीचर्स का बादशाह Xiaomi 14 Ultra फोन, कैमरे- प्रोसेसर का नहीं कोई जवाब

Date:

Related stories

Xiaomi 14 Ultra: चीनी कंपनी शाओमी ने अपने सबसे पवारफुल फोन Xiaomi 14 Ultra को घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को अगले महीने भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसका प्रोसेसर हो या फिर कैमरा सब कुछ शानदार है। इस फोन का यूजर्स को काफी लंबे समय से इंताजर था। अब उनका ये इंतजार खत्म हो चुका है। इस फोन को 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज, 16GB + 512GB स्टोरेज और 16GB रैम + 1TB स्टोरेज जैसे तीन वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इसमें Dual Nano-SIM के साथ IP68 dust/water resistant जैसी खासियत दी गई है। ये बारिश या फिर धूल से भी खराब नहीं होगा। इस फोन की कीमत 75000 के आस-पास बताई जा रही है।

Xiaomi 14 Ultra के फीचर

फीचर Xiaomi 14 Ultra
डिस्प्ले73 इंच OLED TCL C8 डिस्प्ले दी गई है।
प्रोसेसरQualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm) का प्रोसेसर मिल रहा है।
रैम/स्टोरेज256GB 12GB RAM, 512GB 16GB RAM, 1TB 16GB RAM UFS 4.0 की स्टोरेज दी गई है।
जीपीयूAdreno 750 का GPU दिया गया है।
सेफ्टीXiaomi Longjing Glass जैसे सेफ्टी मिल रही है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14, HyperOS पर ऑपरेट करता है।
सिमDual Nano SIM दिया गया है।
IP68 रेटिंगIP68 dust/water resistant (up to 1.5m for 30 min) रेटिंग मिली है। पानी से भी खराब नहीं होगा।
कैमराOIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-900 प्राइमरी कैमरे के साथ 50 megapixel ultra wide angle camera, 50 megapixel portrait telephoto camera, 50 megapixel periscope telephoto camera, 32 megapixel camera for selfie and video call कैमरा मिल रहा है।
बैटरी5,300 mAh की बैटरी मिल रही है।
चार्जर90 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50 W वायरलेस फास्ट चार्जिंग मिल रही है।

Xiaomi 14 Series ग्लोबली जल्द हो सकती है पेश

आपको बता दें, Xiaomi 14 सीरीज को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) की इवेंट में 26 फरवरी को ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। जिसमें Xiaomi 14 Pro और Xiaomi 14 Ultra जैसे दो शानदर मॉडल लॉन्च हो सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories