Home टेक Xiaomi अपने Pad 6 टैबलेट में दे सकती है ये दमदार स्पेसिफिकेशन,...

Xiaomi अपने Pad 6 टैबलेट में दे सकती है ये दमदार स्पेसिफिकेशन, पावरफुल प्रोसेसर के साथ मिलेगा बहुत कुछ खास

0

Xiaomi Pad 6: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi जल्द ही इस साल अपनी एक नई टैबलेट Pad 6 सीरीज को लॉन्च करने वाली है लेकिन इसके लॉन्च से पहले ही इस टैबलेट के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक्स में जानकारी सामने आई है। कंपनी इस सीरीज में Pad 6, Pad 6 Pro और Pad 6 Pro 5G टैबलेट को लॉन्च करने की तैयारी में हैं।

ये भी पढ़ें: सुपरकार को टक्कर देती है ये तीन पहिए वाली ये POLARIS SLINGSHOT R बाइक, स्पीड के आगे घोड़ा भी फेल!

 Xiaomi Pad 6 में मिल सकती हैं ये संभावित स्पेसिफिकेशन

मीडिया में जारी खबरों में Xiaomi Pad 6 टैबलेट के बैक पेनल की तस्वीर दिखाई गई है जिसमें इस अपकमिंग टेब का रियर पैनल दिखाई दे रहा है। इस आने वाले टैबलेट में 11000 Mah की बैटरी के साथ में 90W का चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इसके साथ ही इसमें डिस्प्ले के तौर पर इसमें एलसीडी पैनल दिया जा सकता है जो कि 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ होगा। इसके साथ ही इस टैबलेट में 8GB RAM और 256GB का इंटरनेल स्टोरेज मिल सकता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया जा सकता है।

Xiaomi Pad 6 की कीमत

वहीं Xiaomi Pad 6 Pro टैबलेट को पहले चीन उपलब्ध कराया जा सकता है। इस टैबलेट्स की सीरीज को की कीमत को लेकर कंपनी ने किसी भी तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है और न ही अब तक इसके लॉन्च को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है। बता दें कि मौजूदा Xiaomi Pad 5 Pro लैपटॉप में Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है और इसके साथ ही 12GB RAM और 256GB की स्टोरेज भी दी गई है। इसके साथ ही 10000mAh की बैटरी मिलती है जो कि 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह टैबलेट ब्लैक, सिल्वर और ग्रीन में आता है।

ये भी पढ़ें: GOOGLE की SMARTWATCH ने SAMSUNG को धूल चटाते हुए छिन ली बादशाहत! जानें यूजर्स को घड़ी में क्या आ रहा पसंद?

Exit mobile version