Home टेक Xiaomi Mix Fold 3 vs Honor Magic V2: शाओमी के फोल्डेबल फोन...

Xiaomi Mix Fold 3 vs Honor Magic V2: शाओमी के फोल्डेबल फोन पर क्या भारी पड़ सकता है ऑनर मौजिक V2, फीचर्स का हुआ खुलासा

0
Xiaomi Mix Fold 3 vs Honor Magic V2

Xiaomi Mix Fold 3 vs Honor Magic V2: स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां आए दिनों अपने नए प्रोडक्ट को बाजार में लाने की तैयारी कर रही हैं और इसी के साथ खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। टेक बााजर में इस नए लॉन्चिंग या अपकमिंग फोन को लेकर कंपनियों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। खबर है कि यह मुकाबला अब फोल्डेबल फोन के बीच भी खूब देखने को मिल रहा है। Xiaomi के Mix Fold 3 और ऑनर के अपकमिंग (Honor Magic V2) के फोल्डेबल फोन एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि इन दोनों में काफी समानता देखने को मिल सकती है। Honor Magic V2 के लॉन्चिंग को लेकर कहा जा रहा है कि इसे 1 सितंबर को बर्लिन में लॉन्च किया जा सकता है। हालाकि ऑफिसियल साइट पर इसकी झलकियां देखने को मिल रही हैं। Mix Fold 3 को Xiaomi ने चीन के बाजार के लिए लॉन्च कर दिया है। ऐसे में Honor Magic V2 फोल्डेबल फोन के कुछ फीचर सामने आए हैं। आइये आपको इन दोनों फोन के फीचर से परिचित कराते हैं।

Xiaomi Mix Fold 3 के फीचर्स

वजन 255 ग्राम
रियर/सेल्फी कैमरा 50MP+13MP+10MP+10MP/20MP
बैटरी 4800mAh
डिस्प्ले 6.56-इंच AMOLED आउटर डिस्प्ले और मेन स्क्रीन 8.25-इंच
प्रोसेसर Qualcomm स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC
रिफ्रेश रेट 120Hz
ओएस एंड्रॉइड 13
चार्जिंग सपोर्ट 50W वायरलेस

इसकी कीमत को लेकर कहा जा रहा है चीन के बाजार में इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत लगभग 103000 रुपये से शुरू होती है। वहीं 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए इसकी कीमत लगभग 114500 रुपये है। जबकि 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वाले टॉप-एंड मॉडल की कीमत लगभग 126600 रुपये बताई जा रही है।

Honor Magic V2 के फीचर्स

Honor Magic V2 के फीचर्स को लेकर कंपनी ने कुछ जानकारीयां सामने रखी हैं। इसके लॉन्चेंग को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी इसे 1 सितंबर को बर्लिन में एक इवेंट के दौरान लॉन्च कर सकती है।

प्रोसेसर टॉप-टियर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर
बैटरी 5000mAh
कैमरा 50MP+50MP+20MP रियर कैमरा
सेल्फी कैमरा 16MP सेल्फी कैमरा
डिस्प्ले 7.92-इंच इनर फोल्डिंग LTPO OLED डिस्प्ले
रैम/स्टोरेज 16GB+256GB/512GB
रिफ्रेश रेट 120Hz
चार्जिंग सपोर्ट 66W

Xiaomi Mix Fold 3 vs Honor Magic V2

ऐसे में दोनों फोल्डेबल फोन के फीचर को देखकर कहा जा सकता है कि भारत में लॉन्च होने के साथ Honor Magic V2 फोल्डेबल स्मार्टफोन Xiaomi के Mix Fold 3 को कड़ी टक्कर दे सकता है। इनके बैटरी से लेकर स्टोरेज व रैम समेत कई फीचर्स एक समान लग रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version