Monday, December 23, 2024
HomeटेकXiaomi, Motorola और OnePlus के दाम एक झटके में हुए धड़ाम, स्मार्टफोन...

Xiaomi, Motorola और OnePlus के दाम एक झटके में हुए धड़ाम, स्मार्टफोन खरीदने वालों की आयी मौज

Date:

Related stories

Smartphone Price Down: अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हो तो यह खबर आप ही के लिए है। दरअसल Xiaomi, Motorola और OnePlus ब्रांड ने अपने स्मार्टफोन की कीमतो को 10 हजार रुपये तक कम कर दिया है जिसके बाद लोग शानदार ऑफर में इन हैंडसेट को खरीद सकते हैं। इन सभी स्मार्टफोन को मिल रहे सभी ऑफर के साथ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि कौन से हैं वो स्मार्टफोन जिनकी कीमतों को कम किया गया है।

ये भी पढ़ें: Vivo Y11 स्मार्टफोन के ये दमदार फीचर्स खींच रहे यूजर्स का ध्यान, लुक बना रहा दीवाना

Xiaomi 12 Pro

Xiaomi ने अपने Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन की कीमत में थोड़ी बहुत नहीं बल्कि 28000 रुपये की कटौती की है। इसका 12GB Ram और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 56999 रुपये में मिल रहा है जिसकी असल कीमत 84999 रुपये है तो वहीं 8GB Ram और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 52999 रुपये में खरीदा जा सकता है और यह 79999 रुपये में लिस्टेड़ है। इस स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट से खरीदें और इस पर कई तरह के ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

Xiaomi 11 Lite NE 5G

कंपनी की तरफ से Xiaomi 11 Lite NE 5G स्मार्टफोन की कीमत में 8000 रुपये तक की कटौती की गई है। इसका 8GB+128GB वेरिएंट 26999 रुपये में मिल रहा है तो वहीं इसका 6GB+128GB वेरिएंट 25999 रुपये में मिल रहा है। दोनों कंपनी की वेबसाइट पर क्रमश: 33999 रुपये और 31999 रुपये में लिस्टेड हैं।

Moto G72

Moto G72 फोन को कंपनी की वेबसाइट से 14999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असल कीमत 21999 रुपये है। इस हिसाब से इसक कीमत को 7000 रुपये तक कम किया गया है और इसका 6GB Ram और 128GB स्टोरेज ऑप्शन ही बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Moto Edge 30

Moto Edge 30 का 8/128 वेरिएंट 10000 रुपये और इसका 6/128 वेरिएंट 8000 रुपये सस्ता मिल रहा है। इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 24999 रुपये और 22999 है।

OnePlus 10R

अगर बात करें OnePlus 10R स्मार्टफोन की तो यह फोन तीन अलग-अलग वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसका 256GB 12GB (150W, 4500 mAh) वेरिएंट, 256GB 12GB (80W, 5000 mAh) ऑप्शन और 128GB 8GB (80W, 5000 mAh) तीनो वेरिएंट पर 4000 की कटौती की गई है। इनकी कीमत क्रमश: 39999 रुपये, 38999 रुपये और 34999 रुपये है। इन्हें कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। बता दें कि इन सभी स्मार्टफोन पर मिल रहे ये ऑफर एक निश्चित समय के लिए हैं और इनमें कभी भी बदलाव किया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: Samsung और Oppo को क्या दिन में ही तारे दिखाएगा Motorala Razr Plus 2023 फोल्डेबल फोन? लॉन्चिग से पहले ही फीचर्स मचा रहे खलबली

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories