Monday, December 23, 2024
HomeटेकXiaomi Pad 6 Series ने टेक मार्केट में दी दस्तक, इन धमाकेदार...

Xiaomi Pad 6 Series ने टेक मार्केट में दी दस्तक, इन धमाकेदार फीचर्स से लोगों को आ रहा पसंद

Date:

Related stories

Xiaomi अपने Pad 6 टैबलेट में दे सकती है ये दमदार स्पेसिफिकेशन, पावरफुल प्रोसेसर के साथ मिलेगा बहुत कुछ खास

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi जल्द ही इस साल अपनी एक नई टैबलेट Pad 6 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस सीरीज में Pad 6, Pad 6 Pro और Pad 6 Pro 5G टैबलेट को लॉन्च करेगी।

Xiaomi Pad 6 Series: चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने अपनी नई टैबलेट सीरीज Xiaomi Pad 6 Series को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत दो टैबलेट Xiaomi Pad 6 और Xiaomi Pad 6 Pro को टेक मार्केट में उतार दिया है। कंपनी ने अपने दोनों ही टैबलेट 11 इंच की 2.8k LCD डिस्प्ले के साथ लॉन्च किए हैं। आज इस आर्टिकल के तहत हम शाओमी के हाल ही में लॉन्च हुए दोनों टैबलेट के बारे में बात करने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं शाओमी के इन नए टैबलेट के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Xiaomi Pad 6 Series की डिस्प्ले

कंपनी ने इस सीरीज के तहत दो टैबलेट पेश किए हैं। इसमें Xiaomi Pad 6 और Xiaomi Pad 6 Pro शामिल हैं। इन दोनों ही टैबलेट को कंपनी ने Unibody Metal Design के साथ पेश किया है। Xiaomi Pad 6 और Xiaomi Pad 6 Pro दोनों ही टैबलेट 11 इंच की डिस्प्ले में आते हैं और 2880 x 1800 पिक्सल्स का रेजॉल्यूशन देते हैं। इन टैबलेट में 144 हार्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। Xiaomi Pad 6 Series में 10 बिट कलर डेप्थ, डॉल्बी विजन और HDR 10 सपोर्ट मिल रहा है। यह सीरीज TUV Rheinland सर्टिफाइड है जो आंखों की सेफ्टी के लिए बेहद फायदेमंद है।

Xiaomi Pad 6 Pro Specifications

बता दें कि Xiaomi Pad 6 Pro में Qualcomm Snapdragon 8+ Chipset दिया गया है। इसमें 8600 mAh की बैटरी दी गई है जिसमें 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह बैटरी 62 मिनट में 0 से 100 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। इसमें फेस अनलॉक के साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा रहा है। अगर इसके कैमरे की बात की जाए तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ ऑफ फील्ड कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी लेने और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 3000 रुपए से कम में ले जाएं छुटकू REFRIGERATOR, अकेले लोगों के लिए माना जाता है सबसे बेस्ट

Xiaomi Pad 6 Specifications

Xiaomi Pad 6 Pro में Qualcomm Snapdragon 870 Chipset दिया गया है। इसमें 8840 mAh की बैटरी दी गई है जिसमें 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। कहा जा रहा है कि यह बैटरी 99 मिनट में 0 से 100 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। इसमें फेस अनलॉक के साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा रहा है। अगर इसके कैमरे की बात की जाए तो इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी लेने और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Brand Xiaomi Xiaomi
Model Xiaomi Pad 6 Xiaomi Pad 6 Pro
Display Size 11 Inches 11 Inches
Refresh Rate 144 Hz 144 Hz
Battery 8840 mAh 8600 mAh
Fast Charging 33 Watt, 0-100 percent charge in 99 minutes 67 Watt, 0-100 percent charge in 62 minutes
Rear Camera 13 MP 50 MP + 2MP
Front Camera 8 MP 20 MP
Security Fingerprint Sensor and Face Unlock Fingerprint Sensor and Face Unlock
Processor Qualcomm Snapdragon 870 Chipset Qualcomm Snapdragon 8+ Chipset

Xiaomi Pad 6 की कीमत

अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो बता दें कि Xiaomi Pad 6 के 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 1999 चीनी युआन है। यह कीमत भारतीय रुपयों में लगभग 23824 रुपए है। 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 2099 चीनी युआन है जो भारतीय रुपयों में लगभग 25016 रुपए हो जाती है। Xiaomi Pad 6 के टॉप वेरिएंट की कीमत 2299 चीनी युआन है जो भारतीय रुपयों में लगभग 27400 रुपए है।

Xiaomi Pad 6 Pro की कीमत

Xiaomi Pad 6 Pro 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 2499 चीनी युआन है जो भारतीय रुपए में लगभग 29783 रुपए है। इसके 8GB/256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 2799 चीनी युआन है। यह कीमत भारतीय रुपयों में लगभग 33359 रुपए है। 12GB/256GB वाले वेरिएंट की कीमत 3099 चीनी युआन है जो भारतीय रुपयों में 36934 रुपए हो जाती है। 12GB/512GB वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 3399 चीनी युआन है। यह कीमत भारतीय रुपयों में लगभग 40510 रुपए हो जाती है।

इसे भी पढ़ेंःMission Buniyad: दिल्ली सरकार का मिशन बुनियाद, केजरीवाल सरकार ने बनाया ये प्लान

Latest stories