Monday, December 23, 2024
HomeटेकXiaomi Pad 6 Vs iPad (9th Gen): किस टैबलेट में मिलता है...

Xiaomi Pad 6 Vs iPad (9th Gen): किस टैबलेट में मिलता है एडवांस तकनीक से लैस प्रोसेसर, यहां जानिए दोनों में अंतर

Date:

Related stories

Apple iPad Pro: इन अपग्रेडेड फीचर के साथ यूजर्स का दिल जीत लेगा एप्पल का ये मॉडल, जानें क्यों है खास

Apple iPad Pro: तकनीक के इस बढ़ते दौर में देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में स्थित टेक कंपनियां हर दिन अपने उपकरणों को अपग्रेड करने में लगी हुई हैं।

Xiaomi Pad 6 Vs iPad (9th Gen): मार्केट में इन दिनों कई कंपनियों के टैबलेट मौजूद हैं। ऐसे में किसी भी नए टैबलेट को खरीदने से पहले कई तरह के सवाल मन में आते हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी दुविधा में हैं तो हम यहां पर दो टैबलेट (Xiaomi Pad 6 Vs Apple iPad ) में अंतर करने वाले हैं। इससे आपको काफी मदद मिल सकती है।

Xiaomi Pad 6 Specifications

शाओमी के पैड 6 में सीधी बैक के साथ कंटेम्परेरी डिजाइन दिया गया है। इसमें क्लियर एजेस के साथ 11 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 1800 x 2880 पिक्सल का स्क्रीन रेज्योलूशन दिया गया है। इसमें गोरिल्ला वी 3 का प्रोटेक्शन मिलता है। इसमें एंड्रॉइड 13 ओएस सपोर्ट के साथ 144hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस टैबलेट को चलाने के लिए 8840mah की बैटरी के साथ 33W का फास्ट चार्जर दिया गय है। इसे 100 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसके रियर में 13MP का मेन कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें यूएसबी टाइप सी सपोर्ट भी मिलता है।

ये भी पढ़ें: fossil और Apple पर बिजली गिराएगी Samsung Galaxy Watch 6! थका देंगी स्मार्टवॉच की खासियतें

iPad Specifications

एप्पल कंपनी के आईपैड फीचर्स (iPad Features) भी दमदार है। इसमें 10.2 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसमें 2160 x 1620 पिक्सल का स्क्रीन रेज्योलूशन दिया गया है। इस डिवाइस में A13 Bionic चिपसेट मिलती है। इसमें दमदार बैटरी लाइफ मिलती है। इसके साथ 20W का फास्ट चार्जर आता है, जो इसे 45 मिनट में बैटरी फुल कर देता है। इसमें 8MP और 12MP के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इसका फ्रंट कैमरा भी अच्छा है।

फीचर्सXiaomi Pad 6Apple iPad (9th Gen)
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 870A13 Bionic
स्क्रीन11 इंच10.2 इंच
बैटरी8840mah 8840mah
रिफ्रेश रेट144hz 120hz

Xiaomi Pad 6 Vs iPad (9th Gen) Price

शाओमी पैड 6 (Xiaomi Pad 6 Price) के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 26999 रुपये है। वहीं, एप्पल कंपनी का आईपैड की कीमत (iPad Price) 33999 रुपये है। किसी भी टैबलेट को खरीदने से पहले अपने बजट और अपनी पसंद का ध्यान रखें। साथ ही किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें: ये हैं सबसे अधिक रेंज देने वाली धाकड़ Electric Cars, लिस्ट में तीसरे नंबर की कार से कर सकते हैं लंबा सफर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories