AC Installation Cost: देश में गर्मियां बढ़ने लगी हैं और ऐसे में एयर कंडीशनर (AC) की मांग भी बढ़ने लगी है। अगर आप भी एसी खरीदने का प्लान कर रहे हो तो आपको कुछ बातों के बारे में पता होना चाहिए। दरअसल एसी को खरीदने के बाद और इसे घर में फिट करवाने से पहले भी करीब 4 से 5 हजार रूपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। इसी को देखते हुए कंई कंपनियों ने एसी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए इंस्टॉलेशन और सर्विस करने के चार्ज में भी बढ़ोत्तरी कर दी है। इसके अलावा AC के साथ आने वाले फ्री उपकरणों को भी गर्मियों के सीजन में ब्रांड्स देना बंद कर देते हैं। वहीं इन उपकरणों के लिए कंपनिया ग्राहकों को अलग से बेचती हैं। तो जानिए की वो कौन सी बाते हैं जिन्हें आपको AC खरीदने से पहले जरूर पता होना चाहिए।
Installation Charge
AC को खरीदने के बाद इसे घर में इंस्टॉल करने के लिए कंपनी के कर्मचारी या एजेंट 18%GST के साथ 1100 से 1500 रुपये तक अलग से इंस्टॉलेशन चार्ज वसूलते हैं। कुछ कंपनियां इंस्टॉलेशन बिलकुल फ्री भी देती हैं।
Delivery Charge
शोरूम मालिक या डीलर एसी को आपके घर तक पहुंचाने के लिए 300 से लेकर 500 रुपये तक का खर्च अलग से लेते हैं लेकिन डिलीवरी चार्ज से बचने के लिए एसी को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।
Wall Mount
Split AC और इसकी Outdoor यूनिट को इंस्टॉल करने के लिए अलग से वॉल माउंट लगाया जाता है और इसकी कीमत तकरीबन 850 रुपये तक हो सकती है।
Copper Pipe
ज्यादातर कंपनियां एसी के साथ 3 मीटर तक फ्री में इंसुलेटेड कॉपर पाइप देती हैं लेकिन इसके बाद जरूरत पड़ने पर आपको 500 से 600 रुपये प्रति फीट के हिसाब से अलग से पैसे देने पड़ सकते हैं।
Drainage Pipe & Power Plug
एसी के पानी को बाहर निकालने के लिए ग्राहको प्लास्टिक के ड्रेनेज पाइप के 300 से 500 रुपये अलग से देने पड़ते हैं। इसके साथ ही ज्यादातर एसी ब्रांड्स अब केबल के साथ मिलने वाले पॉवर प्लग को भी नहीं देती हैं। इसके लिए अलग से 100 से 150 रुपये तक देने पड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Redmi Note 12 5G और Realme 10 Pro में से किसके कैमरे में ज्यादा दम, यहां देखें पूरी डीटेल्स