YouTube: आपके पास स्मार्टफोन है तो जाहिर सी बात है कि आप उसमें यूट्यूब (YouTube) का भी इस्तेमाल करते होंगे। फास्ट इंटरनेट के दौर में बहुत सारे लोग रोजाना की खबरों और बड़ी जानकारियों को अक्सर यूट्यूब पर ही देखना पसंद करते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो देखते समय कई बार कुछ हैरान करने वाली वीडियो सामने आ जाती है। कहने का मतलब है कि स्क्रॉल करते समय किसी वीडियो पर काफी लुभावना टाइटल या थंबनेल लिखा होता है। मगर अब ऐसा अधिक दिन तक नहीं चलेगा। दरअसल, Google इस सबंध में एक बड़ा कदम उठाया है।
YouTube को लेकर Google का बड़ा कदम
Google ने बताया है कि यूट्यूब पर गलत ढंग से पेश किए गए वीडियो को हटाया जाएगा। इनकी शुरुआत उन नई वीडियो के साथ किया जाएगा, जो हाल ही में यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर अपलोड की गई हैं। गूगल ने कहा है कि कई यूट्यूबर्स अपनी वीडियो को आकर्षक बनाने के लिए भ्रमित करने वाले टाइटल्स का इस्तेमाल करते हैं। टेक कंपनी इस तरह के सभी वीडियो को गलत मानती है। गूगल के मुताबिक, भ्रमित करने वाले वीडियो पर क्लिक करने के बाद अंदर कुछ भी वैसा नहीं होता है, जैसा कि बाहर यूट्यूब टाइटल पर दिखाया जाता है।
नए फरमान से YouTube पर इन्हें होगी परेशानी
अगर आप यूट्यूब पर अपना चैनल चलाते हैं। या फिर क्रिएटर का काम करते हैं तो आपके लिए गूगल के नए फरमान से परेशानियां बढ़ सकती हैं। गूगल के नए आदेश के बाद अब यूट्यूबर्स प्लेटफॉर्म पर किसी वीडियो के टाइटल या थंबनेल पर गलत जानकारी देते हैं। तो उनकी वीडियो के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। यूट्यूब से इस तरह की सभी वीडियो को हटा दिया जाएगा। ऐसे में उन क्रिएटर्स को अब पहले से ज्यादा सावधान होकर वीडियो टाइटल अपलोड करना होगा।
इस वजह से YouTube को लेकर आया है नया आदेश
रिपोर्ट्स की मानें, गूगल भारत में यूट्यूब प्लेटफॉर्म को बेहतर करने की पूरी कोशिश कर रहा है। इसके लिए कई बड़े बदलाव किए जाएंगे। ऐसे में सबसे पहले यूजर्स एक्सपीरियंस सुधारने के लिए गूगल ने यह कदम लिया है। गूगल के इस कदम से यूट्यूब पर भ्रमित करने वाले थंबनेल में कमी आएगी। साथ ही लोगों को वीडियो में वही देखने को मिलेगा, जिसके बारे में बाहर थंबनेल दिया गया है। फिलहाल यूट्यूब पर कई सारे ऐसे वीडियो टाइटल मौजूद हैं, जिनमें गलत शीर्षक दिए गए हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।