Monday, December 23, 2024
HomeUncategorized7th Pay Commission: सरकार की तरफ से केंद्र कर्मचारियों को मिला बड़ा...

7th Pay Commission: सरकार की तरफ से केंद्र कर्मचारियों को मिला बड़ा झटका, नहीं मिलेगा 18 महीने का बकाया डीए एरियर

Date:

Related stories

खुशखबरी! कर्नाटक सरकार ने राज्य कर्मचारियों के लिए खोला खजाना, 7th Pay Commission की सिफारिशों को लागू कर दिया बड़ा तोहफा

7th Pay Commission: कर्नाटक में सीएम सिद्धारमैया की सरकार ने राज्य कर्मचारियों के लिए खजाना खोल दिया है। जानकारी के मुताबिक कर्नाटक में चल रही कांग्रेस की सरकार ने 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों को लागू करने का फैसला लेकर राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है।

7th Pay Commission: केंद्र कर्मचारियों को एक बड़ा झटका लगा है बता दें कि, उनका 18 महीने का बकाया डीए एरियर जिसको महंगाई भत्ता भी कहा जाता है। उसको लेकर सरकार ने राज्यसभा में लिखित जानकारी दी है। कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को उनका 18 महीने का बकाया महंगाई भत्ता नहीं दिया जाएगा।

सरकार से पूछा गया सवाल

कोरोना काल के दौरान केंद्र सरकार से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के मंगाई भत्ते को लेकर सवाल पूछा गया। सवाल में सरकार से पूछा गया कि कोरोनाकाल के दौरान केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का 18 महीने का जो महंगाई भत्ता रोका गया है क्या निकट भविष्य में उसे जारी किए जाने की कोई योजना है? इस पर केंद्र सरकार ने जवाब देते हुए कहा कि, डीए एरियर जारी करने की सरकार की कोई योजना नहीं है।

Also Read: H3N2 Virus से बढ़ता जा रहा मौतों का आंकड़ा, जानें किन गलतियों की वजह से लोग हो रहे इस जानलेवा बीमारी का शिकार

कोरोना महामारी के कारण लिया गया फैसला

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने लिखित में जवाब देते हुए कहा कि, केंद्र कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की तीन किस्तों एरियर  दिए जाने की कोई योजना नहीं है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि, 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020, 1 जनवरी 2021 को जारी किए जाने वाले महंगाई भत्ते को रोकने का फैसला कोरोना महामारी से पैदा हुए आर्थिक संकट के चलते लिया गया।

कल्याणकारी योजनाओं में गया काफी धन

पंकज चौधरी के अनुसार कोरोनावायरस में सरकार को कल्याणकारी योजनाओं के लिए काफी धन का प्रावधान करना पड़ा था। इसका असर 2020-21 और उसके बाद भी देखा गया। ऐसे में केंद्र कर्मचारियों को बकाया महंगाई भत्ते का एरियर 2020-21 के लिए जिसे देना उचित नहीं समझा गया।

Also Read: IND vs AUS: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं दिखेंगे पैट कमिंस, कुछ दिनों पहले ही हुआ है माँ का देहांत

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories