Tuesday, November 5, 2024
HomeUncategorizedDoda Sinking: जोशीमठ के बाद अब खिसकने लगी जम्मू कश्मीर की जमीन,...

Doda Sinking: जोशीमठ के बाद अब खिसकने लगी जम्मू कश्मीर की जमीन, धार्मिक स्थलों पर जाने की लगी रोक

Date:

Related stories

Doda Sinking: जोशीमठ जैसी तबाही अब जम्मू कश्मीर के डोंडा से भी सामने आ रही है। भूस्खलन का सामना कर रहे जोशीमठ के बाद अब जम्मू कश्मीर में भी इस तरह का संकट मंडराने लगा है। जम्मू कश्मीर के डोंडा जिले के एक गांव में इस तरह की दरार देखी गई है। इस गांव के 21 घरों में यह दरारें पड़ी है। वहीं कुछ घर ढह गए हैं। जम्मू कश्मीर प्रशासन लगातार लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचा रहा है । वहीं जम्मू के अधिकारियों ने एक मस्जिद और एक मदरसे को भी असुरक्षित घोषित कर दिया है ।

गुरुवार को हुई स्थिति खराब

जम्मू कश्मीर के डोंडा जिले के समीप नई बस्ती गांव में बीते गुरुवार को यह दरारें देखी गई थी। वहीं शुक्रवार से स्थिति भयावह हो गई है और असुरक्षित घरों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। वहीं घर के असुरक्षित होने के बाद से वहां के उप जिलाधिकारी अतहर अमीन जरगर ने मीडिया के सामने आकार कहा है कि ” डोंडा जिले में जैसे ही दरार की खबरें सामने आई हमने 19 परिवारों को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया है। हम लगातार स्तिथि पर नजर बनाए हुए है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम भी उठा रहे हैं।”

ये भी पढ़ेंः सरकारी आवास पर बुलाकर CM Bhagwant Mann ने दिया मजदूरी को मजबूर इस हॉकी खिलाड़ी को बड़ा तोहफा, जानें पूरी खबर

गांव के लोगों में भय का माहौल

जम्मू कश्मीर में लगातार पड़ रही इस दरार की वजह से लोगों में दहशत का माहौल है। गांव के लोगों का कहना है कि हम कई सालों से यहां रह रहें है लेकिन आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था। गांव के लोगों का कहना है कि गुरुवार रात में एकाएक यह दरारें देखी गई। अब हम सभी अपने घर को छोड़ के जाने के लिए मजबूर हैं। वहीं गांव वालों की तरफ से यह भी बताया जा रहा है कि दिसंबर के महीने में भी कुछ घरों में हल्की दरारें पड़ी थी लेकिन अब यह लगातार बढ़ता जा रहा है।

Also Read: Carrot Paratha: स्वादिष्ट और पौष्टिक गाजर के परांठे के साथ करें सर्दियों की सुबह की शुरुआत, जानिए क्या है खास Recipeदेश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Prakash Singh
Prakash Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
प्रकाश सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, प्रकाश DNP India वेब साइट में बतौर content writer काम कर रहे हैं। उन्होंने श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है। प्रकाश खेल के अलावा राजनीति और मनोरंजन की खबर लिखते हैं।

Latest stories