Thursday, October 24, 2024
HomeUncategorizedPunjab News: पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन, बठिंडा में सर्च ऑपरेशन के...

Punjab News: पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन, बठिंडा में सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद किए कई नशीले पदार्थ, 41 लोग गिरफ्तार

Date:

Related stories

CM Bhagwant Mann ने बदली शिक्षा व्यवस्था की तस्वीर! स्मार्ट स्कूल के नए परिसर का उद्घाटन कर छात्राओं को दिया बड़ा तोहफा

CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आज बठिंडा (Bathinda) में स्थित शहीद मेजर रवि इंदर सिंह संधू, सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में नए परिसर का उद्घाटन किया है।

Punjab News: सुलझ गई भोगपुर मर्डर केस की गुत्थी! मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के साथ भारी संख्या में अवैध हथियार बरामद

Punjab News: पंजाब में सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में चल रही आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार अपराध पर लगाम लगाने के लिए प्रयासरत है। इस क्रम में शासन की ओर से पंजाब (Punjab News) पुलिस को लगातार दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं

Punjab By-Election के लिए AAP की झोंकी ताकत! CM Mann के विजय मंत्र को लेकर चुनावी मैदान में उतरे कार्यकर्ता

Punjab By-Election: पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बिगुल बच चुका है। चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक राज्य की डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (आरक्षित), गिद्दड़बाहा और बरनाला सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा।

Punjab News: ‘उड़ता पंजाब’ ये शब्द तो आपने सुना ही होगा। इसी नाम से एक फिल्म भी आई थी, जिसमें पंजाब में फैलते नशे के कारोबार को उजागर किया गया था। यूं तो पंजाब हमेशा से नशे को लेकर चर्चाओं में रहा है। पंजाब पुलिस और वहां की सरकारें भी इस पर लगाम लगाने के लिए समय-समय पर अभियान चलाती रहती हैं।

इसी कड़ी में आज (25 जुलाई) पंजाब पुलिस ने बठिंडा रेंज में एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने कई नशीले पदार्थ बरामद किए। इसके साथ ही पुलिस ने 41 असामाजिक तत्वों को भी गिरफ्तार किया है, जो नशे से जुड़े मामलों में संलिप्त थे।

ड्रग मनी सहित बरामद किए नशीले पदार्थ

ड्रग पर रोकथाम के लिए चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत पुलिस ने कुल 41 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने 3.5 लाख रुपये की ड्रग मनी, 225 लीटर अवैध शराब, 14 किलो भुक्की, 197.13 ग्राम चिट्टा और नशा तस्करी से जुड़े कई उपकरण भी बरामद किए हैं।

सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 8 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। जिनको जांच के लिए लैब भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि इस अभियान के दौरान नशीले पदार्थों का जखीरा बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसके साथ ही गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

‘आगे भी जारी रहेगा अभियान’

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पंजाब में बढ़ते नशे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार विषेश अभियान चला रही है। जिसके तहत जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि ये अभियान आगे भी जारी रहेगा। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी सूरत में गुनहगारों को बख्शा न जाए। यदि कोई नशे से जुड़े मामलों में संलिप्त पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories