Bigg Boss 18: बिग बॉस सीजन 18 में आए दिन घरवालों के बीच लड़ाई देखने को मिलती है। मगर सीजन के शुरूआत से ही अविनाश मिश्रा और चाहत पांडेय के बीच तीखे रिश्ते देखने को मिले है। मगर अब इसी बीच कलर्स टीवी नें अपना नया प्रोमो जारी किया है। प्रोमो में अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) चाहत पांडेय (Chahat Pandey)से लड़ते हुए नजर आ रहें है। लड़ाई में चाहत पांडेय अविनाश मिश्रा के “औकात” पर बोलती है। तो वहीं अविनाश मिश्रा भी चाहत को “जाहील” कह देते है। इन सब के बीच विवियन भी चुप नही रहते है। चाहत को जवाब देते हुए विवियन कहते है कि “औकात की बात मत कर, तेरी औकात कल दिख गई।’
Bigg Boss 18 के घर में क्यो हुई Chahat Pandey, Avinash Mishra और Vivian Dsena के बीच लड़ाई
Avinash Mishra ने Chahat Pandey को कहा “जाहील”, दोनो के बीच हुई बहस
Watch This Video
Ghar mein aaya hai shabdon ka toofaan, kya Chaahat control kar paayegi apne emotions?🌪️
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 2, 2024
Dekhiye #BiggBoss18, Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par.#BiggBoss18 #BiggBoss #BB18@ChahatPofficial @Avinash_galaxy @VivianDsena01 pic.twitter.com/4aoc7N1tfo
दरअसल विवियन किचन में काम कर रहें होते है। तभी चुम उनके पास आती है। और विवियन से पूछती है कि उन्होने ने चाहत का बॉटल क्यों तोड़ा। इस पर विवियन उन्हें कहते है “कि ये सब तु अभी मत पूछ। नॉमिनेशन में तो आने दे उसे।” जवाब में चाहत पांडेय कहती है कि “मैं शुरू से नॉमिनेट होती आ रही हुँ और सब से लड़ रही हुँ। मेरे बारे में बोलना बंद करो, मेरे बारे में अगर एक लाईन बोलोगे तो 20 सुनोगे।”
इसी बीच अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra), विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और चाहत पांडेय (Chahat Pandey) के बीच आ जाते है। और चाहत को कहते है कि “ये Bigg Boss 18 का घर है। यहाँ सब रहते है इतनी जोर से मत बोलो।” गुस्से में चाहत पांडेय कहती है “तुम्हे दिक्कत है तो चले जाओ।” इसके जवाब में अविनाश मिश्रा चाहत पांडेय को कहते है “तू जाहील है।” बहस के दौरान अविनाश चाहत को कहते है कि “मेरे पीछे मत पड़ो, मुझसे प्यार करना बंद करो।”
Bigg Boss 18 में Chahat Pandey ने Avinash Mishra को Vivian Dsena का साइड किक कहा था
जानकारी के लिए बता दे कि पीछले हफ्ते Bigg Boss 18 के घर में सलमान खान ने एक टास्क कराया था। टास्क में चाहत पांडेय (Chahat Pandey) नें अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) को विवियन डीसेना (Vivian Dsena) का साइड किक कहा था। जिसके बाद अविनाश मिश्रा ने चाहत पांडेय को गवार कह दिया था। इस बात पर सलमान खान ने अविनाश मिश्रा की क्लास भी लहाई थी।