Thursday, November 21, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरDelhi Metropolitan Education ने राष्ट्रीय युवा संसद योजना के तहत युवा...

Delhi Metropolitan Education ने राष्ट्रीय युवा संसद योजना के तहत युवा संसद का आयोजन किया

Date:

Related stories

हार-जीत का पता नहीं! Congress नेता Nana Patole ने CM फेस को लेकर छोड़ा शिगूफा, नतीजे के ऐलान से पहले छिड़ा घमासान

Maharashtra Election 2024: सियासत संभावनाओं का खेल है। यहां कब क्या होगा इसका अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल होता है। खास कर बात महाराष्ट्र (Maharashtra) की हो तो ये पंक्ति और चरितार्थ होती नजर आती है।

Delhi Metropolitan Education: एनएसएस सेल और कानून स्कूल ,दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन ने भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय की एक पहल, राष्ट्रीय युवा संसद योजना के तहत युवा संसद का आयोजन किया। युवा संसद युवाओं को संसदीय प्रथाओं में शामिल होने, लोकतंत्र की कार्यप्रणाली को समझने और विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए एक विशेष मंच प्रदान करती है।

मुख्य अतिथि श्री हर्ष मल्होत्रा, केंद्रीय कॉर्पोरेट मामले और सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री उपस्थित थे


इस समारोह में माननीय मुख्य अतिथि श्री हर्ष मल्होत्रा, केंद्रीय कॉर्पोरेट मामले और सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री उपस्थित थे। उनकी उपस्थिति ने लोकतांत्रिक चर्चा और नीति-निर्माण में युवाओं की भागीदारी के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने अपना ज्ञान और अनुभव साझा किया जो अमूल्य है और हम उनकी उपस्थिति के लिए वास्तव में आभारी हैं।

हमारे वक्ता और शैक्षिक नवाचार में एक सम्मानित नेता डॉ. शशि पांडे सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति। श्री विपिन साहनी, अध्यक्ष डीएमई; श्रीमती किरण साहनी, अध्यक्ष डीएमई; श्री अमन साहनी, उपाध्यक्ष डीएमई; श्रीमती निष्ठा साहनी; माननीय श्री न्यायमूर्ति भंवर सिंह, महानिदेशक; प्रोफेसर डॉ. रविकांत स्वामी, निदेशक डीएमई; और डीएमई लॉ स्कूल के प्रमुख डॉ. राजिंदर रंधावा। उनकी उपस्थिति ने कार्यवाही में महत्वपूर्ण मूल्य जोड़ा, जिससे लोकतांत्रिक चर्चाओं में युवाओं की भागीदारी के महत्व को बल मिला।
कार्यक्रम की संयोजक सुश्री नेहा शर्मा सहायक प्रोफेसर, डीएमई और डॉ. फराह हयात थीं।


युवा संसद के विजेता थे

  • प्रथम स्थान: आशय त्रिपाठी
  • दूसरी कविता: स्वस्तिक नियोगी
    •तीसरा स्थान परीशा सिंह
Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories