Home देश & राज्य Haryana Violence को लेकर भड़के दुष्यंत चौटाला बोले, ‘मेवात में हिंसा का...

Haryana Violence को लेकर भड़के दुष्यंत चौटाला बोले, ‘मेवात में हिंसा का इतिहास नहीं’

Dusyant Chautala
Dusyant Chautala

Haryana Violence: नूंह में भड़की हिंसा के बाद अब सियासत का दौर शुरू हो गया है। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री Dushyant Chautala  ने मेवात के लोगों के शहादत का हवाला देते हुए कहा कि मेवात के लोगों ने देश की आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया। उपमुख्यमंत्री ने उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा कि नूंह हिंसा को टाला जा सकता था । आयोजकों ने रैली की पूरी जानकारी नहीं दी। हिंसा के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।  

आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी


 नूंह हिंसा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरियाणा के अन्य हिस्सों में भी हिंसा भड़की थी । वहीं CM Manoharlal Khattar ने कहा कि हिंसा साजिश का नतीजा है। वहीं चौटाला ने कहा कि मेवात के लोग हमेशा देश के साथ खड़े रहे हैं। हरियाणा के इतिहास में नूंह में कभी हिंसा नहीं हुई। हिंसा के साजिशकर्ताओं की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आयोजकों ने रैली के बारे में पूरी जानकारी नहीं मुहैया कराई थी। आधी-अधूरी सूचना की वजह से नुकसान ज्यादा हुआ है।  

गृह मंत्री हिंसा पर सख्त

वहीं गृह मंत्री Anil Vij ने कहा कि हिंसा प्रायोजित है। घटना की जांच की जा रही है। उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंसा पर सियासत

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने खट्टर सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि हिंसा सरकार की साजिश का हिस्सा है। वहीं Akhilesh Yadav  ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मणिपुर के बाद हरियाणा में भी डबल इंजन की सरकार फेल हो गई। जबकि प्रदेश में तनाव के बीच दिल्ली CM Arvind kejriwal ने लोगों से शांति की अपील की। केजरीवाल ने प्रदेशवासियों से आपसी भाईचारा कायम रखने की अपील करते हुए कहा कि मणिपुर के बाद हरियाणा में इस तरह की घटना का होना शुभ संकेत नहीं हैं। हमें शांति विरोधी ताकतों और हिंसा की सियासत को हराना है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version