iPhone 14 : दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एप्पल ने साल 2022 में अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरिज iPhone 14 को पेश किया था। इस सीरिज में कंपनी ने iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max जैसे फोन्स को लॉन्च किया था। इस सीरिज पर यूजर्स खूब प्यार लुटा रहे हैं और जमकर खरीद रहे हैं। इस बीच iPhone 15 को लेकर भी काफी चर्चा होने लगी है। लेकिन अभी iPhone 15 को लॉन्च होने में समय है। अपने यूजर्स की इसी बेताबी को देखते हुए कंपनी की तरफ से iPhone 14 को नए कलर में पेश किए जाने की तैयारी है।
iPhone 14 में हो रहा बड़ा बदलाव
एप्पल कंपनी iPhone 14 और iPhone 14 Plus को एक नए कलर में लॉन्च करेगी। जिन लोगों ने पहले ही iPhone 14 खरीदा हुआ है उन लोगों को पश्तावा हो सकता है।जापानी ब्लॉग MacOtakara ने इसकी जानकारी दी है। जैसे ही ये खबर सामने आयी वैसे ही इसकी चर्चा हर तरफ होने लगी। ब्लॉग में दावा किया गया है कि, Apple की PR टीम अगले सप्ताह एक प्रोडक्ट ब्रीफिंग कर रही है। इसी दौरान iPhone 14 में बदले हुए कलर्स की जानकारी मिल सकती है। कंपनी सेल बढ़ाने के लिए इस रणनीति पर काम कर रही है।
ये भी पढ़ें: Fake Identity: इस तरह से नहीं खरीद पाएंगे सिम, वॉट्सऐप, टेलीग्राम पर दी फर्जी पहचान तो होगी जेल
iPhone 14 इन कलर्स में होगा लॉन्च
iPhone, iPhone 15 Pro को कंपनी डार्क रेड कलर में मार्केट में लॉन्च कर सकती है। खबरों की मानें तो अब कंपनी जो भी कलर मार्केट में उतारेगी वो डार्क कलर ही होंगे और पिछले आईफोन से अलग होंगे। iPhone 14 के येलो कलर वेरियंट में उतारे जाने की भी खबरें सामने आ रही हैं। आपको बता दें, आईफोन अभी ब्लू, मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट और प्रोडक्ट रेड कलर में मार्केट में मौजूद हैं। यूजर्स को उम्मीद है कि अब इन्हें अन्य कलर्स में उतारा जा सकता है।
Also Read: HOLI: विलुप्त होते जा रहे फगुआ के फनकार, शहरों से ही नहीं गावों से भी गायब हो गए राग और ढोलक की थाप