Home Uncategorized Uttarakhand News: 5 महीने के लिए बंद हुए Rajaji Tiger Reserve के...

Uttarakhand News: 5 महीने के लिए बंद हुए Rajaji Tiger Reserve के द्वार, अब नवंबर में खुलेगा पार्क, इस सीजन बेहतर हुई कमाई

0
Uttarakhand News
Uttarakhand News

Uttarakhand News: दुनिया भर में एशियाई हाथियों सहित अन्य जानवरों के लिए मशहूर राजाजी टाइगर रिजर्व के दरवाजे अब पर्यटकों के लिए बंद हो गए हैं। 5 महीने बंद रहने के बाद अब ये सीधे 15 नवंबर को खुलेंगे। यहां देश-दुनिया से लोग जंगल सफारी का लुत्फ उठाने आते है। लेकिन, अब पर्यटकों को इसके लिए पांच महीने का इंतजार करना पड़ेगा। वहीं, इस सीजन की बात करें तो पिछले साल के मुकाबले इस बार कमाई भी काफी अच्छी हुई।

कमाई के मामले में अच्छा रहा सीजन

राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला व मोतीचूर रेंज पर्यटकों की पहली पसंद है। हर साल यहां हजारों पर्यटक घूमने आते हैं। टाइगर रिजर्व के रिकॉर्ड के अनुसार इस सीजन की बात करें तो यहां 20,610 पर्यटक घूमने आए थे। जिससे 50 लाख 35 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। यही राजस्व पिछले साल (2021-22) 47 लाख 65 हजार रुपये के करीब था। यानी पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन अच्छी आमदनी हुई है। बता अगर मोतीचूर रेंज की करें तो इस बार यहां राजस्व घटा है। जिसका कारण सुविधाओं का अभाव बताया जा रहा है।

नवंबर से जून तक चलता है सीजन

पार्क के निदेशक डॉ. साकेत बडोला के मुताबिक राजाजी पार्क प्राकृतिक सुंदरता का खजाना है। यहां विभिन्न तरह के वन्य जीव पाए जाते हैं। पार्क में हाथी, हिरन, मोर, चीतल, सांभर के अलावा कई वन्य जीवों व पक्षियों का बसेरा है। उन्होंने बताया कि राजाजी पार्क की सुंदरता को निहारने के लिए हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं। यहां पर्यटक सीजन 15 नवंबर से 15 जून तक चलता है और मार्च से लेकर जून तक पूरा सीजन पीक पर रहता है।

ये भी पढ़ें: Ration Card के खोने पर न लें टेंशन, बस इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर बनवाएं डुप्लीकेट कार्ड

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version