Home Uncategorized 10 डिजिट वाले मोबाइल नंबरों पर कहर बनकर टूटा TRAI का ये...

10 डिजिट वाले मोबाइल नंबरों पर कहर बनकर टूटा TRAI का ये फैसला ! 30 दिनों के अंदर बंद हो जाएंगे सारे सिम

0

TRAI Will Ban10 Digit Number: दूसरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी TRAI ने टेलिमार्केटिंग की तरफ से आने वाली कॉल और एसएमएस से छुटकारा दिलाने के लिए जल्द ही शिंकजा कसने वाली हैं। ट्राई टेलिमार्केटिंग कंपनियों की तरफ से आने वाले प्रमोशनल मैसेज और कॉल को लेकर एक्शन में आ गई है। ट्राई ऐसी कंपनियों के नंबर को बंद करने जा रही है जो बिना लोगों की मर्जी के उन्हें कॉल या एसएमएस भेजती हैं। इसको लेकर ट्राई ने कड़ा रुख भी इख्तियार किया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में अब यात्रा के साथ ले सकेंगे शॉपिंग का मजा, Momentum 2.0 ऐप के आने से इन लोगों को होगा बड़ा फायदा

10 डिजिट वाले नंबर होंगे बंद

आपको बता दें कि प्रोमोशनल या टेलिमार्केटिंग कंपनियों को मिलने वाला नंबर मोबाइल फोन यूजर को मिलने वाले नॉर्मल नंबर से अलग होता है। ऐसा इसलिए किया जाता है कि मोबाइल यूजर्स नॉर्मल कॉल और प्रमोशनल कॉल के बीच के अंतर को समझ पाएं। वहीं कुछ टेलिमार्केटिंग कंपनियां नियमों को ताक पे रखते हुए मोबाइल यूजर्स को 10 डिजिट वाले नंबर से ही कॉल या मैसेज करती हैं ताकि लोगों को ऐसा लगे कि किसी अन्य यूजर ने मैसेज या कॉल की हो। ऐसा करना ट्राई के नियमों के खिलाफ भी है।

30 दिन के अंदर बंद होंगे नंबर और हो सकती है कड़ी कार्यवाई

TRAI ने सभी टेलिकॉम कंपनियों को नोटिस देते हुए कहा है कि प्रमोशनल और टेलिमार्केटिंग कंपनिया 30 दिन के अंदर अपने अनरजिस्टर्ड या 10 डिजिट वाले नंबर से लोगों को कॉल या मैसेज करना बंद कर दें। दिया गया है। ट्राई ने आगे लिखा है कि कंपनिया किसी नॉर्मल नंबर का इस्तेमाल प्रमोशन कॉल के लिए करती हैं तो ऐसा करना तुरंत बंद कर दें। अन्यथा इन कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है और उनके द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले अनरजिस्टर्ड या 10 डिजिट वाले नंबर को बंद कर देगी। ऐसे में अगर आप भी अपने 10 डिजिट वाले मोबाइल नंबर को किसी कंपनी के प्रमोशन मैसेज या फिर कॉलिंग के लिए यूज करते हैं तो ऐसा न करें।   

ये भी पढ़ें: OLA जल्द ही इकोनॉमिकल ELECTRIC BIKES लॉन्च कर भारतीय बाजार में मचाएगी धूम, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version