Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedWPL 2024 का पूरा शेड्यूल

WPL 2024 का पूरा शेड्यूल

Date:

Related stories

WPL 2024 यानी विमेन प्रीमियर लीग 23 फ़रवरी से खेली जाएगी। पहला मुक़ाबला डिफेंडिंग चैम्पियंस मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। मुक़ाबले 23 फ़रवरी से 17 मार्च तक खेले जाएँगे।

WPL 2024 में 22 मैच आयोजित किए जाएँगे। टेबल टॉपर्स फाइनल में पहुँचेंगे। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद टीम एलिमिनेटर मुक़ाबले में भिड़ेंगी।

WPL 2024 का पूरा सीजन दिल्ली और बैंगलोर में आयोजित किया जाएगा। वहीं दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एलिमिनेटिर और फाइनल मुक़ाबला 15 और 17 मार्च को खेला जाएगा।

WPL 2024 : फुल शेड्यूल

दिनाकमैचटाइम वेन्यू
23 फरवरीMI vs DC7:30 PMचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
24 फरवरीRCB vs UPW7:30 PMचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
25 फरवरीGG vs MI7:30 PMचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
26 फरवरीUPW vs DC7:30 PMचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
27 फरवरीRCB vs GG7:30 PMचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
28 फरवरीMI vs UPW7:30 PMचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
29 फरवरीRCB vs DC7:30 PMचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
1 मार्चUPW vs GG7:30 PMचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
2 मार्चRCB vs MI7:30 PMचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
3 मार्चGG vs DC7:30 PMचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
4 मार्चUPW vs RCB7:30 PMचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
5 मार्चDC vs MI7:30 PMअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
6 मार्चGG vs RCB7:30 PMअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
7 मार्चUPW vs MI7:30 PMअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
8 मार्चDC vs UPW7:30 PMअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
9 मार्चMI vs GG7:30 PMअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
10 मार्चDC vs RCB7:30 PMअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
11 मार्चGG vs UPW7:30 PMअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
12 मार्चMI vs RCB7:30 PMअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
13 मार्चDC vs GG7:30 PMअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
15 मार्चएलिमिनेटर7:30 PMअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
17 मार्चफाइनल7:30 PMअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

WPL 2024 का आगाज 23 फरवरी से होने जा रहा है, इसे टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण आप टीवी Sports18 या JioCinema पर लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Latest stories