Thursday, December 19, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशताजमहल के रख-रखाव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार...

ताजमहल के रख-रखाव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना, बोले ‘देश की छवि वैश्विक स्तर पर..,’ जानें डिटेल

Date:

Related stories

Sambhal Violence पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू! SP नेताओं को रोकने पर तमतमाए Akhilesh Yadav; Brajesh Pathak ने विपक्ष पर उठाए सवाल

Sambhal Violence: यूपी के संभल में हुई हिंसा को लेकर आरो-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो चुकी है। एक ओर सरकार है तो दूसरी तरफ विपक्ष। दोनों एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं।

UP Bypolls 2024: कुंदरकी से मीरापुर और सीसामऊ तक छिड़ा संग्राम! कहीं पुलिस की अभद्रता तो कहीं निकला रिवॉल्वर! पढें रिपोर्ट

UP Bypolls 2024: यूपी की मीरापुर विधानसभा सीट एक अखाड़ा बन चुकी है। पश्चिमी यूपी के इस सीट पर वर्चस्व की जंग छिड़ी है। विधानसभा उपचुनाव (UP Bypolls 2024) के दौरान जारी मतदान के बीच मीरापुर से लगातार तनाव की खबरें आई हैं। मीरापुर के अलावा कुंदरकी और सीसामऊ ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया है।

Akhilesh Yadav Viral Video: आजकल सपा प्रमुख अखिलेश यादव और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच जुबानी जंग काफी तेज हो गई है। दोनों एक दूसरे के ऊपर जमकर निशाना साध रहे है। दोनों के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक वीडिया शेयर कर एक बार फिर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। आपको बता दें कि सपा प्रमुख ने अपने एक्स हैंडल एक वीडियो जारी कर यूपी सरकार से दनादन कई सवाल पूछे है। चलिए आपको बताते है कि क्या है पूरा मामला।

अखिलेश यादव ने शेयर किया वीडियो

दरअसल अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक ताजमहल की एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि विश्व भर के पर्यटकों को आकर्षित करनेवाले अजूबे ‘ताजमहल‘ के रख-रखाव को लेकर भाजपा सरकार व उसके सुषुप्त निष्क्रिय विभाग पूरी तरह से नाकाम हैं
मुख्य गुंबद पर लगे कलश की धातु में ज़ंग लगने की आशंका है, मुख्य गुंबद से पानी टपक रहा है, गुंबद में पेड़ उग आने का समाचार सुर्ख़ियों में है। इन जैसे पेड़ों की जड़े अगर विकसित हुईं तो ताजमहल में दरारें आ सकती हैं। ताजमहल का परिसर बंदरों के लिए अभयारण्य बन गया है,
ताजमहल परिसर में जलभराव की समस्या है (Akhilesh Yadav Viral Video)।

पर्यटकों की परेशानी ये है कि वो ताजमहल निहारें या समस्याओं से निपटें। इन सब कारणों से दुनिया भर से आनेवाले पर्यटकों के बीच देश की छवि वैश्विक स्तर पर धूमिल होती है। सवाल ये है कि ताजमहल के रख-रखाव के लिए जो करोड़ों का फ़ंड आता है, वो कहाँ जाता है? सरकार एक जीता-जागता सक्रिय उदाहरण होना चाहिए, कोई स्मारक भर नहीं। मालूम बो कि आगरा का ताजमहल देखने के लिए देश- विदेश से लोग आते है।

सपा प्रमुख और योगी अदित्यनाथ के बीच जुबानी जंग तेज

बता दें कि आज अयोध्या में अपने संबोधन के दौरान यूपी के सीएम योगी अदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि “जब अयोध्या में दिए जलते हैं तो पाकिस्तान और समाजवादी प्रमुख को परेशानी होती है”। हालांकि उसके कुछ देर बाद ही अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा था।

Latest stories