Amethi Viral Video: लोन रिकवरी के कई तरीके होते हैं। कर्ज लेने वालों की संपत्ति कुर्क करना, नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करना आदि उनमे से प्रमुख हैं। पर क्या होगा जब प्रशासनिक अमला बल प्रयोग के साथ कर्ज की वसूली शुरू कर दे। यूपी के अमेठी (Amethi) जिले से कर्ज वसूली का ऐसा ही मामला सामने आया है। दरअसल, तिलोई तहसील क्षेत्र के रहने वाले रेहान लंबरदार ने ईंट भट्ठा संचालन के लिए 36 लाख रुपए का कर्ज लिया था। व्यवसाय में नुकसान के चलते वो कर्ज नहीं चुका सके। इसी दौरान स्थानीय तहसीलदार के साथ पुलिस की एक टीम कर्ज वसूली करने ग्राहक के घर पहुंची। आरोप है कि तहसीलदार और पुलिस ने रेहान लंबरदार और उनके परिजनों को लात-घूंसे से पीटा। इस प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। अमेठी लोन वसूली प्रकरण वायरल वीडियो (Amethi Viral Video) को लेकर सुर्खियां भी बन रही हैं।
Amethi Viral Video लोन वसूली करने पहुंचे तहसीलदार की दबंगई!
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते सप्ताह तिलोई के तहसीलदार, अमीन और पुलिस की एक टीम रेहान लंबरदार के घर लोन वसूली करने पहुंची थी। इस दौरान दोनों पक्ष के बीच किसी बात को लेकर नोंक-झोंक हो गई।
यहां देखें वीडियो
देखते ही देखते मामला बिगड़ गया और तहसीलदार ने रेहान लंबरदार की पिटाई कर दी। रिपोर्ट के अनुसार तहसीलदार और पुलिस ने रेहान के परिजन (बेटा) को भी पीटा और उन्हें गाड़ी में बिठाकर अपने साथ ले गए। ‘सचिन गुप्ता’ नामक एक्स हैंडल यूजर ने इस पूरे प्रकरण का वीडियो जारी किया है। वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि कैसे ‘रेहान लंबरदार’ पर लाठी भांजी जा रही है।
विवाद या रंजिश? अमेठी मामले पर तहसीलदार का पक्ष
अमेठी (Amethi) में तिलोई के तहसीलदार अभिषेक यादव ने रेहान लंबरदार और उनके परिजनों की पिटाई से जुड़े मामले में अपना पक्ष रखा है। तहसीलदार ने इस प्रकरण को रंजिश का हिस्सा बताया है। दैनिक भास्कर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक तहसीलदार का कहना है कि “ये मामला प्रधानी चुनाव के रंजिश का है। बकायेदार ने वसूली करने पहुंची टीम के साथ बदसलूकी की। वहां किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ था। स्थानीय लोगों ने रंजिश के तहत गलत मंशा से वीडियो वायरल किया है।”