Monday, December 23, 2024
HomeViral खबरAnimal Viral Video: कुत्ता नहीं, बाघ को जंजीर से बांधकर टहला रहा...

Animal Viral Video: कुत्ता नहीं, बाघ को जंजीर से बांधकर टहला रहा यह छोटा लड़का, जानिए क्या हुआ अंजाम

Date:

Related stories

Animal Viral Video: सोशल मीडिया का अद्भुत दौर हमें समय-समय पर अजीबो-गरीब दुनिया से परिचित कराते रहता है। इस कड़ी में कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आ जाते हैं जिसमे लोग जानवरों के साथ हैरअंगेज हरकत करते नजर आते हैं। इसमे कुत्ता, बिल्ली से लेकर अन्य कई तरह के पालतू जानवर शामिल हैं। हालाकि वर्तमान की बात करें तो सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक छोटा बच्चा बाघ को जंजीर से बांधकर टहलाता नजर आ रहा है। ये सुनने में जितना अजीब लग रहा है, देखने में उतना ही भयावह है। असल में लोग जंजीरो में कुत्ता, बिल्ली या अन्य पालतू जानवर को लेकर ही घूमते हैं। ऐसे में बाघ को जंजीर में बांध कर घूमा रहे इस छोटे बच्चे को वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

छोटे बच्चे का अद्भुत कृत्य

सोशल मीडिया के इस आधुनिक दौर में लोग लाइक, कमेंट व फॉलोवर्स पाने के लिए तरह-तरह का नुस्खा आजमाते हैं। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर विभिन्न तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं। वर्तमान समय की बात करें तो सोशल मीडिया पर एक बाघ को जंजीर से बांध कर टहलाते बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। नौमान हसन नामक इंस्टाग्राम यूजर के आधिकारिक हैंडल से जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चा हाथ में जंजीर थामकर बाघ को टहला रहा है। हालाकि अगले ही पल बाघ तेजी से बच्चे पर झपट पड़ता है। इस दौरान एक तीसरे वयक्ति के बीच-बचाव के बाद छोटे बच्चे को बाघ से दूर किया जाता है। अब इस वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बन रही हैं।

लोग जमकर दे रहे प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई यूजर्स द्वारा इस कृत्य को हास्यास्पद करार दिया गया है तो कोई इसे मानव बुद्धि के लिए सबसे मूर्खतापूर्ण कार्य बता रहा है। वहीं इस कृत्य पर यूजर्स ये भी कह रहे हैं कि इस दुनिया में बेवकूफों की कोई कमी नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories