Avadh Ojha Viral Video: यूपीपीएससी (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) की पीसीएस प्री और RO/ARO शेड्यूल को लेकर स्टूडेंट्स का प्रदर्शन पिछले दो दिनों से लगातार जारी है। दोनों ही परीक्षाओं को एक दिन करवाने की मांग को लेकर स्टूडेंट अडिग है। इस सब के बीच सोशल मीडिया पर अवध ओझा (Avadh Ojha) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और उन्हें चाचा नेहरू बता रहे हैं। आइए जानते हैं क्यों अवध ओझा का यह वीडियो चर्चा में है। आखिर वह स्टूडेंट्स को क्या नसीहत देते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसे सुनने के बाद यूजर्स भड़क उठे हैं।
Avadh Ojha Viral Video को देख यूजर ने कहा ‘चाचा नेहरू’
वीडियो को @khurpenchh x चैनल से शेयर किया गया जिसकी कैप्शन में लिखा गया प्रयागराज में आंदोलन कर रहे छात्रों के हित की बात करते चाचा नेहरू इस वीडियो में अवध ओझा यह कहते हुए दिखाई देते हैं “इलाहाबाद में बहुत तनाव चल रहा है स्टूडेंट अपनी मांग को लेकर बैठे हैं। इलाहाबाद में मैं रहा हूं और मैंने वहां देखा है कि वहां जो भी लड़के आते हैं वह सब मिडिल क्लास से। रोजगार और पढ़ाई करने के उद्देश्य, शिक्षा पाने के उद्देश्य से और यह इलाहाबाद की सबसे बड़ी विशेषता है।”
Viral Video में स्टूडेंट्स को नसीहत देते आए नजर Avadh Ojha
अवध ओझा कहते हैं, “मेरी हाथ जोड़कर सरकार से यह गुजारिश है कि आज के दौर में जहां रोजगार के लिए इतनी प्रतिस्पर्धा है उसमें स्टूडेंट की बातों पर गौर फरमाया जाए और स्टूडेंट से मेरी अपील है कि आप एक प्रतिनिधिमंडल बना ले और इसके तहत आयोग के अध्यक्ष से मिले और सरकार के प्रतिनिधियों से भी। अगर आपकी मुलाकात नहीं हो पा रही है तो आपकी तरफ से मिल लेता हूं और आपकी मांग को दोनों पक्षों के सामने रख देता हूं। इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं होने दीजिए मैं भी नहीं आना चाहता हूं।”
Viral Video में राजनीति से बचने की बात कर रहे Avadh Ojha
इतने पर अवध ओझा नहीं रुकते हैं और कहते हैं कि मैं भी इसमें नहीं आना चाहता हूं क्योंकि मैं आऊंगा तो लोग बोलेंगे कि देखो अवध ओझा नेता बन रहा है तो हमें भी कोई नेता बनने का शौक नहीं है। मैं आपको राय दे रहा हूं। सिर्फ राजनीति करने से बचें आपका काम हो जाएगा मैं गारंटी के साथ कह रहा हूं कि आपका काम हो जाएगा।
Avadh Ojha Viral Video को देख लोग क्या कहने लगे
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा बस कर भाई आप बात नहीं रखोगे टिकट मांग लोगे तो दूसरे ने कहा चाचा को आंदोलन स्थान पर जाना चाहिए और स्टूडेंट्स के हित में अपनी बात रखनी चाहिए। एक ने लिखा आना मत पिट जाओगे तो एक ने कहा इस आंदोलन में गुरु जी इस बच्चों का साथ देने नहीं आओगे क्या। तो एक यूजर ने लिखा, “अवध ओझा जी सिर्फ दूर से डायलॉग बाजी नहीं।”
आखिर कौन हैं Avadh Ojha
आपको बता दे कि अवध ओझा जाने-माने यूट्यूबर और एजुकेटर है जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर कई दफा वायरल होते रहता है और लोग उन्हें सुनना काफी पसंद भी करते हैं। हालांकि यूजर्स का एक वर्ग उन्हें खूब ट्रोल भी करता है। मोटिवेशनल स्पीकर और ऑनलाइन टीचिंग के लिए मशहूर अवध ओझा का नाम सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में होता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।